सिविल सर्जन का डिजिटल साइन चुराकर नकली जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाला चॉइस सेंटर संचालक अक्षय यादव UP से गिरफ्तार
Choice Center operator Akshay Yadav, who made fake birth-death certificates by stealing the digital signature of the civil surgeon, was arrested from UP
अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जहां एक चॉइस सेंटर संचालक जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के नकली डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग कर फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना रहा था. मामले की शिकायत के बाद अंबिकापुर की मणिपुर पुलिस ने एक लंबी जांच के बाद आरोपी अक्षय यादव को उत्तर प्रदेश के बलिया से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अब तक करीब 200 फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की बात कबूल की है.
कैसे हुआ फर्जीवाड़े का पर्दाफाश?
यह मामला तब सामने आया जब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. संटू बाघ ने इस साल 20 मार्च को मणिपुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अस्पताल में अप्रैल 2013 से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया शुरु हुई थी. इसके बावजूद कुछ चॉइस सेंटर 2013 से पहले की तारीखों (जैसे 1970, 1984, 2006, 2011) के भी डिजिटल प्रमाण पत्र जारी कर रहे थे,.जो कि असंभव था. इन फर्जी प्रमाण पत्रों पर सिविल सर्जन के हस्ताक्षर को स्कैन कर अवैध तरीके से डिजिटल रुप दिया जा रहा था.
सहायक अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चॉइस सेंटर संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए तकनीकी सबूतों का सहारा लिया. जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के लिए रवाना हुई. वहां पुलिस ने आरोपी अक्षय यादव को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की.
पुलिस पूछताछ में आरोपी अक्षय यादव पिता निर्मल यादव उम्र 26 साल निवासी- कोडहरा, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
अक्षय यादव ने बताया कि वह प्रति प्रमाण पत्र 250 रुपये लेता था और अब तक 150 से 200 फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बना चुका है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जुर्म में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और एक नकली प्रमाण पत्र भी जब्त किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



