बंद कमरे में बेड पर पड़ी मिली नर्स की लाश, इधर ईंट भट्ठा में मिला महिला शव,हत्या की आशंका, दोनों मामलों में जांच में जुटी पुलिस

The body of a nurse was found lying on the bed in a closed room, while a woman's body was found in a brick kiln, suspicion of murder, police engaged in investigation in both cases

बंद कमरे में बेड पर पड़ी मिली नर्स की लाश, इधर ईंट भट्ठा में मिला महिला शव,हत्या की आशंका, दोनों मामलों में जांच में जुटी पुलिस

बंद कमरे में बेड पर पड़ी मिली नर्स की लाश

बिलासपुर : बिलासपुर में कवर्धा की रहने वाली नर्स की लाश कमरे में मिली है. उसके नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था. मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर उसकी लाश बेड पर पड़ी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक कवर्धा जिले के कुरदुर की रहने वाली प्रिया मरकाम उम्र 22 साल गंगा नगर में किराए के मकान में रहती थी. वो प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वो काम से लौटने के बाद अपने कमरे में थी. मंगलवार की सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली.
इस बीच मकान मालिक को लगा कि वह कमरे में सो रही होगी. लेकिन दोपहर तक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर मकान मालिक ने आसपास के लोगों को बुलाया. तब उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई. इस पर घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस के साथ ही युवती के परिजन को दी गई.
खबर मिलते ही परिजन भी बिलासपुर पहुंच गए. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दरवाजा खुलवाया. तब अंदर बेड पर युवती की लाश पड़ी थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती के नाक से खून और मुंह से झाग निकल रहा था. ऐसे में पुलिस को शक है कि किसी जहरीले पदार्थ सेवन करने से उसकी मौत हुई होगी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चलने की बात कह रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

ईंट भट्ठा में महिला की हत्या, लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी

रायगढ़ : महिला की लाश ईंट भट्ठा के एक गड्ढे में मिली है. बाॅडी मिट्टी से सना हुआ था. मामले में हत्या की आशंका की जा रही है. घटना की खबर के बाद पुलिस जांच में जूट गई है. मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम झारमुड़ा की रहने वाली शारदा मांझी 42 साल और उसका पति बिसाहू मांझी करीब डेढ़ महीने से ग्राम सलखिया के ईंट भट्ठा में काम करते थे. कल दोनों पति-पत्नी अपने गांव के खेत में तेंदूपत्ता को कोई तोड़े नहीं. इसलिए उसे देखने गए थे. वहां से जब वापस ईंट भट्ठा के लिए लौटे तो रास्ते में उसका पति कहीं रुक गया और शारदा अकेले ईंट भट्ठा पहुंची. जहां कुछ देर बाद जब बिसाहू वहां गया. तो उसने देखा कि ईंट भट्ठा के गड्ढे में उसकी पत्नी औंधे मुंह पड़ी है.
इसके बाद उसने मामले की सूचना आसपास के ग्रामीणों को दी. तब सभी वहां पहुंचे और सरपंच व डायल 112 को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि उसके पीठ में चोट के निशान और हाथ की कलाई में सूजन है. ऐसे में प्रांरभिक जांच में हत्या की आशंका की गई. जहां आज फोरेंसिक टीम द्वारा जांच करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया. जहां मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB