अंधविश्वास ने बना दिया हत्यारा, तीन तांत्रिकों के साथ मिलकर पड़ोसी की ले ली जान, गांव में फैली सनसनी, चार आरोपी गिरफ्तार
Superstition made him a murderer, killed his neighbor with the help of three tantriks, sensation spread in the village, four accused arrested
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अंधविश्वास की एक और भयावह घटना सामने आई है. जिसने पूरे क्षेत्र को दहला कर रख दिया है. गुंडरदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिर्राभाटा गांव में एक व्यक्ति की उसके ही पड़ोसी ने तीन तांत्रिकों के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी. यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र के हल्दी चौकी के सिर्राभाटा गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात की मृतक पुनीत ठाकुर पिता अमर सिंह उम्र 48 साल अपने घर के आंगन में आराम कर रहा था. इसी दौरान उसके पड़ोसी ने तीन तथाकथित तांत्रिकों की मदद से अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पुनीत की मौके पर ही मौत हो गई. गला रेतकर की गई यह निर्मम हत्या किसी रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य से कम नहीं थी.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक हमलावर पड़ोसी काफी समय से किसी अज्ञात बीमारी और घरेलू परेशानी से जूझ रहा था. इस दौरान उसने तांत्रिकों से संपर्क किया, जिन्होंने उसे यकीन दिलाया कि उसकी समस्याओं की जड़ उसका पड़ोसी पुनीत ठाकुर है.
तांत्रिकों के कहने पर आरोपी ने ‘बलि’ देने की योजना बनाई और आखिरकार इस अमानवीय कृत्य को अंजाम दे दिया. घटना की खबर मिलते ही गुंडरदेही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत इकठ्ठा किया. पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर चारों आरोपियों – पड़ोसी और तीन तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया.
प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने पूरी योजना तांत्रिक क्रिया के तहत बनाई थी. पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि, “यह हत्या अंधविश्वास के चलते की गई है. आरोपी तांत्रिकों ने प्रभावित व्यक्ति को मानसिक रुप से इतना भ्रमित कर दिया कि उसने अपने पड़ोसी को ही ‘विघ्न’ मानते हुए उसे मार डाला. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।” फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सना हथियार, तांत्रिक गतिविधियों में प्रयुक्त सामान, और दुसरे सबूत जब्त किए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. और हत्या में इस्तेमाल औजार की वैज्ञानिक जांच की जा रही है. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटना की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



