रमन सिंह ने मुझे हराने की कोशिश की, ननकीराम बोले- केंद्र का कामकाज ठीकठाक, बाकी छत्तीसगढ़ में जय श्रीराम, साय सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Raman Singh tried to defeat me, Nankiram said- the work of the center is fine, Jai Shri Ram in the rest of Chhattisgarh, made a big allegation on the Sai government

रमन सिंह ने मुझे हराने की कोशिश की, ननकीराम बोले- केंद्र का कामकाज ठीकठाक, बाकी छत्तीसगढ़ में जय श्रीराम, साय सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

बिलासपुर : बिलासपुर पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे गृहमंत्री रहने के दौरान मैंने नक्सलियों को खत्म करने के लिए प्लान बना लिया था. लेकिन उस समय केंद्र में बैठी सरकार ने मदद नहीं की.
छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे गृहमंत्री रहने के दौरान मैंने नक्सलियों को खत्म करने के लिए प्लान बना लिया था. लेकिन उस समय केंद्र में बैठी सरकार ने एक भी पैसे की मदद नहीं की और न ही फोर्स भेजा. ऐसा लगता था जैसे केंद्र सरकार ही नक्सलियों की मदद कर रही हो. केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ और राज्य की साय सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार का कामकाज ठीकठाक है पर छत्तीसगढ़ जय श्री राम…। इस सरकार से लोग खुश नहीं हैं.
उन्होंने राज्य की वर्तमान साय सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार से हमारा एक भी बीजेपी कार्यकर्ता खुश नहीं है. लोग भी खुश नहीं हैं. इतना ही नहीं पूर्व गृहमंत्री रह चुके कंवर ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में पार्टी के लोगों को हराने की कोशिश डॉ. रमन सिंह जैसे लोग करते हैं. रमन सिंह ने मुझे तीन बार हराने की कोशिश की है. ये सबको मालूम है. कम से कम कार्रवाई करना चाहिए. हमको हराये हैं. इसलिए मैं नाखुश हूं. हम कहीं भी रहेंगे लोगों का काम करते रहेंगे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को किनारे करने के सवाल पर पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि मुझे भी किनारे कर दिया है. प्रदेश में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि कोई भी पैसे के बिना काम नहीं करते हैं. वहीं धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि ऐसे लोगों को खूब पैसे मिल रहे हैं. विदेशों से पैसा मिलना बंद हो जाये तो धर्मांतरण तुरंत बंद हो जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB