निर्माणाधीन प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से करीब दो दर्जन से ज्यादा मजदूर दबे, अब तक 8 मजदूरों के मौत की आशंका, रेस्क्यू आपरेशन जारी
Major accident in an under-construction plant, more than half a dozen workers buried under the falling chimney, 4 workers feared dead so far, rescue operation underway
मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के रामबोर्ड गांव स्थित निर्माणाधीन कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में प्लांट की चिमनी गिरने से 7 से 8 लोग दब गए. जिनमें से अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है. हादसे के बाद प्लांट के मजदूरों में दहशत का माहौल है. यह सरगांव थाना इलाके के रामबोड़ का मामला है.
मिली जानकारी के मुताबिक कंटेनर फटने से हादसा हुआ है. ज्यादातर लोग भोजन अवकाश के चलते फैक्ट्री में नहीं थे. दो मजदूरों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्लांट प्रशासन ने शुरुआत में लोगों को अंदर जाने से रोका. लेकिन कर्मचारियों के दबाव और शोर-शराबे के बाद रेस्क्यू टीम को अंदर जाने की अनुमति दी गई. रेस्क्यू का काम अभी भी जारी है.
कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लगाया ये आरोप
स्थानीय कर्मचारियों के मुताबिक यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुआ है. उनका कहना है कि प्लांट की मशीनों और संरचनाओं की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई. जिसकी वजह से यह दुर्घटना घटी. कर्मचारियों का यह भी कहना है कि प्लांट के विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा अब भुगतना पड़ा है.
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी तादाद में स्थानीय लोग और पीड़ितों के परिजन इकठ्ठा हो गए. उन्होंने हादसे की उच्चस्तरीय जांच की मांग की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की. प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI