मेरी क्या गलती थी मां?, नाले में मिली नवजात की लाश, इलाके में फैली सनसनी, नाजायज संतान होने की आशंका, पुलिस कर रही मामले की जांच
What was my fault mother?, dead body of a newborn found in the drain, sensation spread in the area, suspicion of illegitimate child, police is investigating the case
दुर्ग : दुर्ग जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां खुर्सीपार के शिवाजी नगर चर्च के पास नाले में गुरुवार दोपहर को नाले की सफाई के दौरान नवजात का शव दिखाई दिया. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोग जमा हो गए. आनन-फानन में खुर्सीपार पुलिस को खबर दी गई. खुर्सीपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच खुर्सीपार पुलिस को खबर मिली कि शिवाजी नगर वार्ड 51 में चर्च के पास स्थित नाले में नवजात की लाश पड़ी हुई है. सफाई कर्मी नाले की सफाई कर रहा था. इस दौरान नवजात की लाश सामने आई.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नवजात का नाले में पड़ा हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि बच्चा किसी की नाजायज संतान रही होगी जिसे पैदा होते ही नाले में फेंक दिया गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि हाल के दिनों में कोई गर्भवती तो नहीं थी. मोहल्ले वालों ने भी पूछताछ में कुछ जानकारी होने से इंकार किया है.
आशंका यह भी जताई जा रही है कि कोई बाहर से आकर यहां मोहल्ले में नवजात के शव को फेंककर चला गया होगा. फिलहाल खुर्सीपार पुलिस मामले की जांच कर रही है. नवजात के शव को पीएम के लिए भेजा गया. साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
यह नजारा बेहद डरावना और भावनाओं से परे था. जब आस-पास के लोग इस भयावह दृश्य को देखकर वहां पहुंचे. तो हर कोई अवाक और हैरान था. ऐसा नजारा किसी भी सभ्य समाज में नहीं होना चाहिए. किसी निर्दय मां-बाप, या शायद सिर्फ मां ने इस छोटे से मासूम की जिंदगी की शुरुआत को इतनी बेरहमी से खत्म कर दिया. यह घटना क्रूरता की दहलीज पर खड़ी है. जहां इंसानियत की कोई जगह नहीं रहती. यह साबित करता है कि हमारी संवेदनाएं, हमारी विचारधारा, और हमारे फैसलों में कितनी गहरी दरारें आ चुकी हैं. क्या इस नवजात शिशु का कोई हक नहीं था? जो उसे जिंदगी की सौगात दी जाती? क्या उस मां के पास कोई संवेदना नहीं थी? जिसने इस छोटे से जान को जीवन की बजाय मौत की ओर धकेलने का फैसला किया?
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI