तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, भाई-बहन और भांजी की दर्दनाक मौत, 2 साल की मासूम बच्ची घायल, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

Bike rider hit by speeding truck painful death of brother sister and niece 2 year old innocent girl injured angry people blocked the road

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, भाई-बहन और भांजी की दर्दनाक मौत, 2 साल की मासूम बच्ची घायल, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई में दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची गंभीर रुप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में मृत तीनों एक ही परिवार के थे. वहीं, गुस्साएं ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में चक्काजाम कर दिया. घटना जामुल थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राजेश साहू उम्र 32 साल अपनी बहन ऋतु साहू उम्र 28 साल और भांजी जया उम्र 12 साल के साथ मंदिर से वापस घर की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर रामेश्वरम महादेव मंदिर और मांडले ढाबे के पास सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक नंबर CG08 AX9046 ने उन्हें रौंद दिया. हुए सड़क हादसे में भाई-बहन और भांजी की मौत हो गई.और 2 साल की बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे पास के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हादसे के बाद मां रोती-बिलखती हुई कहने लगी कि मेरे इकलौते बेटे को कुचलकर मार डाला. मेरे परिवार को उजाड़ दिया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया. पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद लोग शांत हुए. इसके बाद ट्रक के नीचे से शवों को बाहर निकाला गया और आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया.
परिजनों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की लापरवाही ने इन सबकी जान ले ली. सड़क पर भारी वाहन तेज रफ्तार में चलते हैं जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो जाते हैं. मृतक राजेश साहू मजदूर था। उसकी पत्नी प्रियंका और दो बच्चे हैं. बहन ऋतु साहू का ससुराल पव्वारा में है. उसका पति पेंटर है.
वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बिलखती हुई बार-बार यही कहकर रो रही है कि मेरे इकलौते बेटे को मार डाला अब मैं किसे बेटा कहूंगी. उसकी पत्नी और बच्चों का क्या होगा. मेरी बेटी की भी जान ले ली.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb