अंधविश्वास ने ली 2 सगे भाइयों की जान, तंत्र साधना करने बैठे परिवार के घर से कीटनाशक सहित कई सामान जब्त, तीन महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार
Superstition took the lives of two brothers many items including pesticides were seized from the house of the family who were doing tantric rituals four accused including three women were arrested
सक्ती : तंत्र साधना करने बैठे पूरे परिवार में से 2 सगे भाइयों की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिसमें गला घुटने से मौत की रिपोर्ट चिकित्सकों ने दी है. वही मौके पर कीटनाशक की शीशी भी मिली है. जिसकी जांच अलग से की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तांदुलडीह से संदीप सिदार पिता जयलाल सिदार ने 17 अक्टूबर 2024 को थाने में रिपोर्ट किया कि उसकी बडी मां फिरीत बाई का घर अंदर से बंद है. पूजा पाठ करने की आवाज आ रही है.
खबर पर मौके में पहुंचकर घर को खुलवाया गया. इस दरमियान घर के अंदर अमरिका सिदार कुर्सी में बैठी थी. जमीन में फिरीत बाई, विशाल सिदार और चंन्द्रिका सिदार बैठे थे. घर के अंदर कमरेे में बिस्तर पर रिश्तेदार विक्रम गोड और विक्की गोड बेहोशी की हालत में लेटने की हालत में पड़े थे.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों से विक्रम और विक्की के शरीर को चेक कराने पर मृत होना बताया. मौके पर ही शून्य पर घटना के सबंध में मर्ग दर्ज कर मृतकों के शव को अग्रिम परीक्षण के लिए जिला अस्पताल सक्ती भेजा गया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डा. संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए जिला अस्पताल सक्ती के डाक्टरों की टीम, एफएसएल टीम और पुलिस दल के साथ घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया गया. जिसमें घटना दिनांक को मृतकों के द्वारा खाए गए पदार्थ, घर में पाई गई दवाईया, पूजन सामग्री और साहित्य इत्यादि की जांच की गई.
जांच की कड़ी में संदीप सिदार, बद्रिका नेताम और दीपक गोड के बयान, शव पंचनामा और विशेषज्ञ चिकित्सक दल के द्वारा प्रदत्त शव परीक्षण रिपोर्ट में मृतक विक्की सिदार उम्र 20 साल और मृतक विक्रम सिदार उम्र 22 साल की मौत के बारे में मौत की वजह Antimortem smoothering लेख कर स्पष्ट अभिमत दिया गया है. साथ ही पीएम के दौरान मृतकों के शरीर में जहरीले पदार्थ के अंश होने की संभावना व्यक्त की गई है. जिसका परीक्षण कराया जाना है.
मर्ग जांच में संज्ञेय अपराध घटित होना पाए जाने पर थाना बाराद्वार में अपराध धारा 103(1), 3(5) बी एन एस दर्ज किया गया है. जांच की कड़ी में में संदेही अमरिका सिदार, फिरीत बाई, विशाल सिदार और चंन्द्रिका सिदार सेे पूछताछ करने पर घटना करना कबुल किया गया और आरोपियो द्वारा वारदात में इस्तेमाल कीटनाशक का डिब्बा, हवन सामग्री, पूजा सामग्री, पोंछा कपडा, मृतक का गीला बिस्तर और बाबा उमांकांत सबंधी साहित्य जप्त किया गया है.
इस मामले का खुलासा करने में जिला दण्डाधिकारी अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सक्ती सूरज सिंह राठौर एवं डाक्टरों की टीम का विशेष सहयोग रहा.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सक्ती रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुवर के पर्यवेक्षण में थाना बाराद्वार के उप निरीक्षक अनवर अली, निरीक्षक कमल किशोर महतो, निरी सतरूपा तारम, उप निरी भुपेन्द्र चंद्रा, सउनि नजीर हुसैन, प्रआर अरूण कौशिक, मप्रआर बिन्दुराज, मप्रआर चंद्रकलाॅ सोन, प्रआर सूरेन्द्र खाण्डेकर, मआर गुरूबारी दिनेश, सरिता हरवंश, आर फूलचंद जाहिरे, आर राम कुमार यादव, आर रतन विश्वकर्मा, आर गौतम तेंदुलकर, आर कंचन सिदार, आर किशोर सिदार, डायल 112 आर अजय बंजारे, आर किशन राज का त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सराहनीय योगदान रहा.
गिरफ्तार आरोपी:-
1. अमरिका सिदार पिता जगेश्वर सिदार उम्र 27 साल
2. चन्द्रिका सिदार पिता स्व. जगेश्वर सिदार, उम्र 29 साल
3. फिरीत बाई पति स्व. जगेश्वर सिदार उम्र 50 साल
4. विशाल सिदार पिता जगेश्वर सिदार उम्र 19 साल
सभी निवासी तांदुलडीह थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



