विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मजबूर मां ने इंसाफ के लिए खटखटाया कानून का दरवाजा, बोली- मेरी बेटी पर क्या गुजरी है, पता तो करिए साहब

The married woman committed suicide by hanging herself the helpless mother knocked on the door of the law for justice said - Sir please find out what my daughter has gone through

विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मजबूर मां ने इंसाफ के लिए खटखटाया कानून का दरवाजा, बोली- मेरी बेटी पर क्या गुजरी है, पता तो करिए साहब

सक्ती : सक्ती जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेडा की मजबूर मां ने अपनी बेटी के इंसाफ के लिए, खटखटाया कानून का दरवाजा. कहा कि मेरी बेटी के साथ ऐसा क्या हुआ था. पता तो करिए साहब. आखिर कब तक दहेज के नाम पर बेटियों की बलि दी जाती रहेगी.
जी हां हम बात कर रहे है सक्ती जिले के एक गांव की जहां नव विवाहिता ने अज्ञात कारणों से 31 अगस्त को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. लड़की पढ़ी लिखी होने के साथ साथ, एक समझदार बेटी भी थी. लेकिन उसके ससुराल मे ऐसा क्या हुआ. कि शादी के चार महीने बाद ही उसने जिंदगी का दामन छोडकर मौत का दामन थाम लिया.
मृतिका की शादी 10 माई 2024 को डिक्सी निवासी थमेश साहू पिता धनीराम साहू के साथ हुआ था और 31 अगस्त 2024 को उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.  मृतिका के मां का कहना है कि उसकी बेटी कॊ दहेज ले नाम पर परेशान किया जाता था. जिसकी जानकारी उसकी बेटी ने घटना के कुछ दिन पहले ही दिया था. मृतिका के मां ने जिला कलेक्टर और जिले के पुलिस अधीक्षक व महिला बाल विकास मंत्री को आवेदन के जरिए निवेदन किया है कि मेरी बेटी के मौत के असली वजह का पता कर उसके मौत के ज़िम्मेदार लोगो कॊ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
आरोप है कि उसके दामाद व उसके ससुराल पक्ष के लोगो ने ही उसे मारा. या मरने पर मजबुर किया है. एक मजबुर मां अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचार का हिसाब मांग रही है. और कभी कलेक्टर, कभी एस पी तो कभी मंत्री के पास आवेदन निवेदन कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb