खेल सामग्री खरीदी के नाम पर 37 लाख रुपयों का घोटाला, सीएमओ पर गिरी गाज, कुलदीप झा हुए सस्पेंड, अपर सचिव ने जारी किया आदेश
Scam of 37 lakh rupees in the name of purchasing sports equipment CMO gets punished Kuldeep Jha suspended Additional Secretary issued order
खैरागढ़ : नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रभारी सीएमओ खैरागढ़ कुलदीप झा को 37 लाख से ज्यादा के खेल सामग्री खरीदी में क्रय नियमों का पालन न करने की वजह से निलंबित कर दिया है. यह गड़बड़ी उन्होंने नगर पंचायत गुंडरदेही में पदस्थापना के दौरान जुलाई 23 में यह खरीदी की गई थी. झा को संयुक्त संचालक दुर्ग संलग्न किया गया है.
9 मई को मिले प्रतिवेदन के मुताबिक कुलदीप झा प्रभारी सीएमओ पालिका परिषद खैरागढ़ में पदस्थापना के दौरान जिम सामग्री कय करने में भण्डार कय नियमों का पालन नहीं किया गया. साथ ही बिना निविदा प्रक्रिया के पार्षद/अध्यक्ष निधि से दो चेक के जरिए एक दिन 25जुलाई 23 भुगतान प्रमाणित पाया गया.
जिम सामग्री आपूर्ति का देयक (बिल) उपलब्ध नहीं है और न ही मुगतान के पूर्व नस्ती का संधारण किया गया. कार्यालय के स्टाक पंजी में फर्म से जिम सामग्री खरीदी की प्रविष्टि नहीं है. इससे प्रमाणित होता है कि बिना सामग्री कय किये भुगतान की गई है. इसके लिए कुलदीप झा उत्तरदायी पाये गये हैं. और नगर पालिका (कार्यपालन/ यांत्रिकी/ स्वास्थ्य) सेवा भर्ती और सेवा की शर्ते नियम -17 के नियम 33 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



