धनतेरस की रात जुआरियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस, इधर आरक्षक की बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग, मामले की जांच शुरु

On the night of Dhanteras, police went to take action against gamblers, while miscreants set a constable's bike on fire, investigation has begun.

धनतेरस की रात जुआरियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस, इधर आरक्षक की बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग, मामले की जांच शुरु

दुर्ग : दिवाली के त्योहार के बीच दुर्ग जिले के सुनसान इलाकों में जुए के फड़ सज रहे हैं. वहीं पुलिस की टीम लगातार जुआरियों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में धनतेरस की रात नेवई भाठा में जुआरियों पर रेड करने गई पुलिस टीम के एक आरक्षक की बाइक पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस टीम जुआरियों को पकड़कर लौट रही थी. तभी जलती बाइक देखकर आरक्षक के होश उड़ गए.
मिली जानकारी के मुताबिक धनतेरस की रात नेवई भाठा में जुआ का फड़ सजे होने की खबर पुलिस को मिली. जुआरियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बाइक से निकल पड़ी. जुआरियों को उनकी मौजूदगी का पता न चले. इसलिए पुलिस ने बाइक कुछ दूरी पर खड़ी की और पैदल जाकर जुआरियों को पकड़ लिया.
जुआरियों को पकड़ने के बाद पुलिस टीम बाइक की तरफ लौट रही थी. तभी आरक्षक भूमेन्द्र वर्मा की बाइक जलती हुई नजर आई. बाइक पर आग किसने लगाई. यह अभी साफ़ नहीं है. लेकिन पूरी बाइक जलकर खाक हो गई.
इस मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी शहर सुखनंदन राठौर थाने पहुंचे और जुआरियों को पकड़ने गए पुलिस कर्मियों से घटनाक्रम की जानकारी ली. फिलहाल नेवई पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ कोई जुर्म दर्ज नहीं किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t