AI से गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, वायरल करने की धमकी देकर वसूले 8 लाख रुपये, आरोपी उमाशंकर गिरफ्तार

Umashankar arrested for blackmailing girlfriend by making obscene video of her using AI, threatening to make it viral and extorting Rs 8 lakh from her.

AI से गर्लफ्रेंड का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, वायरल करने की धमकी देकर वसूले 8 लाख रुपये, आरोपी उमाशंकर गिरफ्तार

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड का AI से अश्लील वीडियो बनाकर उससे 8 लाख रुपए ऐंठ लिया. इसके बाद भी वह लगातार पीड़िता को वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता रहा. सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाया था. क्योंकि उसे मालूम था कि लड़की भाई के गुजरने के बाद बीमा के 8 लाख रुपए युवती के पास हैं. उसने पूरी चालाकी से उससे लाखों रुपए हड़प लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में दो साल पहले आरोपी उमाशंकर भारती उम्र 27 साल निवासी उमदा से मुलाकात पीड़िता से हुई थी. पीड़िता के भाई की मौत के बाद बीमा की रकम मिलने पर आरोपी ने उसे प्रेम जाल में फंसाया. उसे पता था कि बीमा की रकम युवती के पास है. इसलिए उसने युवती से नजदीकियां बढ़ाकर पैसे ऐंठने की स्कीम बनाई. वह फोन पर अश्लील बातें करने और अकेले मिलने का दबाव बनाने लगा. धीरे-धीरे युवती उसके झांसे में आ गई.
बाद में जब पीड़िता ने पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी ने एआई ऐप से उसकी अश्लील वीडियो तैयार कर ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. इस तरह ब्लैकमेलिंग करते हुए उसने 8 लाख रुपये वसूल लिया.
जब आरोपी की धमकियां लगातार बढ़ने लगीं. तो परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उमदा इलाके में उसकी तलाश की. पुलिस ने आरोपी को साहू होटल में चाय पीते हुए गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने युवती को डराकर न सिर्फ पैसे ऐंठे, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. मामले की आगे जांच जारी है.
दुर्ग पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में इस तरह के अपराधों में वृद्धि हुई है. कई मामलों में आरोपी AI और डीपफेक तकनीक का डर दिखाकर महिलाओं से पैसे वसूल रहे हैं. पुलिस ने नागरिकों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति इस तरह की धमकी दे तो फौरन थाने या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं. न कि डरकर पैसे दें. थाना प्रभारी ने बताया — “पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरणों की जांच की जा रही है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसी हरकत तो नहीं की.”
दीक्षा कोसरे ने मीडिया से कहा कि इस घटना ने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला है. उन्होंने कहा “उमाशंकर ने मुझे भावनात्मक रुप से फंसाकर पहले भरोसा जीता. फिर मुझे ब्लैकमेल किया. उसने मेरी बदनामी का डर दिखाकर भाई की बीमा की रकम हड़प लिया. मैं चाहती हूं कि उसे कड़ी सजा मिले. ताकि कोई और लड़की ऐसी स्थिति में न फंसे.”
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t