पिकअप ने दुर्गा मंदिर की तोड़ी दीवार, गार्ड का टूटा पैर, मेडिकल स्टोर में घुसी बस, साइकिल से जा रही बच्ची को कार ने मारी टक्कर, ड्राइवर फरार
Pickup broke the wall of Durga temple, guard's leg broken, bus entered medical store, car hit a girl going on a bicycle, driver absconded
पिकअप ने दुर्गा मंदिर की तोड़ी दीवार, गार्ड का टूटा पैर
गौरेला-पेंड्रा : पेंड्रा के मुख्य मार्ग पर स्थित दुर्गा चौक बस स्टैंड पर एक भीषण हादसा हो गया.मरवाही से तेंदूपत्ता की बोरियां लेकर गौरेला जा रहा एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्गा मंदिर में जा घुसा. इस हादसे में मंदिर की दीवार टूट गई और ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड का पैर टूट गया. जबकि पिकअप सवार भी घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक पेंड्रा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ. तेज रफ्तार पिकअप चालक ने दुर्गा चौक पर पहुंचते ही वाहन पर नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद पिकअप ने ड्यूटी में तैनात गार्ड को टक्कर मारी और फिर मंदिर की दीवार से जा टकराया.
इस हादसे में पिकअप के टक्कर से गार्ड का पैर टूट गया. जिसके बाद आसपास के लोगो के मदद से ऑटो से लहूलुहान हालत में गार्ड को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया.
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त कर जांच शुरु कर दी है. स्थानीय लोगों में इस हादसे को लेकर आक्रोश है..वे सड़क सुरक्षा और ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के अंबेडकर चौक में बुधवार रात एक यात्री बस मेडिकल स्टोर में घुस आया. शिवानी ट्रैवल्स की यह बस रायपुर से लौट रही थी. हादसे के समय बस में कोई यात्री नहीं था.
मिली जानकारी के मुताबिक रात 8:30 बजे बस चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. उसने अपना संतुलन खो दिया और बस सीधे फार्मेसी की दुकान में जा घुसी. इस दौरान बस ने रास्ते में दो और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया.
इस हादसे में फार्मेसी की शटर, कांच और फर्नीचर टूट गए. दवाइयों का भी काफी नुकसान हुआ. व्यस्त बाजार में यह घटना देर रात होने की वजह से भीड़ कम थी. इसलिए किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
साइकिल से जा रही बच्ची को कार ने मारी टक्कर, ड्राइवर फरार
दुर्ग/भिलाई : भिलाई के सेक्टर-2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स परिसर में फुटबाल खेलकर लौट रहे दो बच्चों को लापरवाह कार चालक ने ठोकर मार दी. हादसे में 10 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दूसरे बच्चे को भी चोटें आई है. हादसे के बाद दोनों बच्चों को सुपेला के शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बीएम शाह अस्पताल रेफर किया गया. घटना गुरुवार की सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है, यह मामला भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र का है.
मिली जाकारी के मुताबिक दोनों बच्चे बापू नगर खुर्सीपार के रहने वाले हैं. रोजाना बच्चे सेक्टर-2 राजेश पटेल स्पोर्ट्स परिसर में फुटबॉल की प्रैक्टिस करने जाते हैं. प्रैक्टिस के बाद लगभग 8:30 से 9 के बीच दोनों लौट रहे थे. इस दौरान एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए उसे ठोकर मार दी. इस हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गए. हादसे की खबर के बाद भट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को शास्त्री अस्पताल भेजा गया.
शास्त्री अस्पताल से 10 साल की बच्ची अंसिका को बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं 12 साल के हंस को मामूली चोटे आई हैं. बीएम शाह में बच्ची को प्रारंभिक इलाज के बाद आईसीयू में रखा गया. बताया जा रहा है कि बच्ची के सिर में अंधरूनी चोट आई है. जिससे वह बेहोश हो गई. भट्टी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



