गौरा-गौरी पूजा में कटर लेकर पहुंचे दोस्त ने चाकू से किया 15-16 वार, जेल से बाहर आते ही हत्या के आरोपी का मर्डर, फरार 4 आरोपियों की तलाश जारी

A friend who arrived at Gaura Gauri puja with a cutter stabbed him 15 16 times with a knife the murder accused was murdered as soon as he came out of jail the search for 4 absconding accused continues

गौरा-गौरी पूजा में कटर लेकर पहुंचे दोस्त ने चाकू से किया 15-16 वार, जेल से बाहर आते ही हत्या के आरोपी का मर्डर, फरार 4 आरोपियों की तलाश जारी

दुर्ग/भिलाई : भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी मार्केट के आदर्श नगर में शाम को चाकू से गोदकर एक युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी. मृतक धीरज महानंद पर आरोपियों ने इतना वार किया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.
मृतक आदतन अपराधी धीरज महानंद उर्फ टकला कत्ल के आरोप में बिलासपुर जेल में बंद था और कुछ दिनों पहले ही छूटा था. करीब 5 बजे मृतक धीरज महानंद ने एक युवक को कटर मारा था इसकी खबर सुपेला पुलिस को मिली थी और वह उसे तलाश कर ही रहे थे कि 1 घंटे के बाद पुलिस को यह खबर मिली कि धीरज पर किसी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया है.
जब तक सुपेला पुलिस अस्पताल पहुंची तब तक धीरज की जान जा चुकी थी इधर सुपेला पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तत्काल आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वही थाना प्रभारी राजेंश मिश्रा,  सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, ,फोरेसिंक अधिकारी मोहन पटेल घटना स्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज सहित घटनास्थल का निरीक्षण किया.
मृतक धीरज महानंद तालाब के पास कटर मारकर सीधे भाग कर यहां आया था और यहां आते ही उसकी  किसी ने बदला लेने की नीयत से हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb