भिलाई में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने छापा मारकर अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह 2 महिला समेत 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Fake call center busted in Bhilai, police raided and arrested 9 accused including 2 women of international online fraud gang
दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और छापेमारी कर 2 महिला सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को खबर मिली कि चौहान टाउन में कुछ पुरुष और महिला मिलकर कॉल सेंटर के नाम पर ऑनलाईन इंटरनेट और लैपटाप अन्य इलेक्ट्रानिक साधनों का उपयोग कर सायबर अपराध से धोखाधडी कर रहे हैं. इस खबर पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में थाना सुपेला और चौकी स्मृति नगर की टीम गठित कर खबर की तस्दीकी और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया
जिस पर पुलिस टीम द्वारा चौहान टाउन के बी/2 में दाबिश दी. इस दौरान उपरोक्त मकान में 6 पुरुष और 2 महिलाये एवं होटल बेल में रुके मुख्य सरगना अर्जुन शर्मा को दबिश देकर हिरासत में लिया गया.
पुलिस ने सूझ-बूझ एवं तकनीकी माध्यम से पूछताछ करने पर आरोपीगणों संतोष थापा, पियाली देव, रिया राय, विशाल कर, विवेक देव, मुकेश चंद्रनाथ, अमित कुमार सिंह, अनिस आर्यन और अर्जुन शर्मा ने बताया कि हर्ष अवस्थी और सम्यक के साथ मिलकर फर्जी ई-सिम से इन्टरनेशनल मोबाईल नंबर के जरिए फर्जी कूटरचित पेज ज्यादातर यूएसए के नागरिको के कम्प्यूटर मोबाईल में बग (वायरस) भेजकर और खुद से आए हुए बग (वायरस) को हटाने के लिए उपरोक्त पेज का इस्तेमाल किया जाता था. और अपना इन्टरनेशल नंबर प्रदर्शित कर आए हुए कॉल को उपरोक्त आरोपीगणों के लैपटाप में ट्रांसफर कर लोगो को बग (वायरस) हटाने के लिए छलपूर्वक प्रेरित कर यू.एस. डॉलर 80 से 200 डॉलर ऐंठते थे.
ई-वालेट के जरिये क्रिप्टो करेसी के जरिए रकम आते ही सामने वाले व्यक्ति का एंटी वायरस के जरिए सिस्टम क्लियर कर दिया जाता था. और सिस्टम में भेजी गयी जानकारी हट जाती थी. इसके बाद उक्त ठगी के शिकार व्यक्ति के मोबाईल नंबर को ब्लाक कर दिया जाता था.
इस गिरोह के मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा द्वारा ठगी के शिकार व्यक्ति को डॉलर में पेमेट के लिए इनके द्वारा उपल्बध कराये गए ई-वालेट में क्रिप्टो करेसी के जरिए पेमेट कराया जाता था. जिसके लिए टेलीग्राम एप्प का उपयोग किया जाता था. और ठगी से मिली रकम का 15 से 20% हिस्सा कमीशन के रुप में रखकर हवाला के जरिए अर्जुन शर्मा को रकम उपल्बध कराया जाता था. जिसमें से अर्जुन शर्मा द्वारा कस्टमर केयर में काम करने वाले आरोपीगणों को 25000/-रु. से 30000/-रु. सैलरी के रुप में रकम दिया जाता था.
सबसे अहम बात यह है कि इस पूरे गिरोह के लोग दूसरे राज्यों के हैं और छत्तीसगढ़ में रहकर ठगी का कारोबार चला रहे थे.
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
संतोष थापा उम्र 24 साल सा. लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय
मुकेश नाथ उम्र 24 साल सा. ग्राम जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय
विवेक देव उम्र 24 साल सा. ग्राम थाना लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग मेघालय
विशाल कर उम्र 26 साल सा. ग्राम थाना लाबान जिला ईस्ट खासी हिल्स, शिलोंग
अनिश आर्यन उम्र 29 साल सा. थाना बरारी जिला भागलपुर बिहार
अर्जुन शर्मा उम्र 23 साल सा. ग्रीनफिड कालोनी थाना सूरजकुण्ड चौकी ग्रीनफिड जिला फरीदाबाद हरियाणा
अमित कुमार सिंग उम्र 30 साल सा. मदनपुर खादर थाना सरिता विहार नई दिल्ली
पियाली देव उम्र 24 साल सा. थाना लाईथोमुखरा जिला ईस्ट काशीहिल्स शिलोंग मेघालय
रिया राय उम्र 27 साल सा. चौहान टाउन चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला जिला दुर्ग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



