देवर ने भाभी को बनाया ठगी का शिकार, ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर 7.50 लाख ठगे, 24 घंटे में आरोपी योभिजीत साहू गिरफ्तार

Brother-in-law made his sister-in-law a victim of fraud, cheated her of Rs 7.50 lakh by luring her with an online trading game, accused Yobhijeet Sahu arrested within 24 hours

देवर ने भाभी को बनाया ठगी का शिकार, ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर 7.50 लाख ठगे,  24 घंटे में आरोपी योभिजीत साहू गिरफ्तार

दुर्ग : दुर्ग की पद्मनाभपुर इलाके में युवक ने अपनी ही भाभी को ठगी का शिकार बनाया. ऑनलाइन ट्रेंडिग व गेमिंग का झांसा देकर उसने भाभी से निवेश कराया. रुपए फंसने पर पुलिस और गिरफ्तारी का डर दिखाकर रुपए वसूलने लगा. इस तरह उसने 7 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मैत्री विहार कोहका निवासी खिलेश्वरी उर्फ पिंकी  उम्र 31 साल ने बताया कि जनवरी 2023 में वह अपने मोबाईल पर आनलाईन कलर ट्रेडिंग गेम खेलती थी. जिसे उसका चचेरा देवर योभिजीत साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम परसदा थाना गुण्डरदेही ने देखा था. उस वक्त वह मुक्त नगर पदमनाभपुर दुर्ग में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह सीएससी च्वाईस सेंटर की आई.डी भी चलाता था. गेम के प्रति दिलचस्पी दिखाकर लिंक लेकर अपने मोबाइल 8 जनवरी 2023 को रजिस्टर्ड कर आईडी बनाया और मुझे अपनी आईडी पासवर्ड देकर  30,000 रुपए मुझे फोन पे के जरिए भेजा और कहा कि आप खेलना और हर महिना मुझे 5,000 प्राफिट देना. दो दिन बाद जब आईडी पर गेम खेलकर जीती रकम को विड्राल करने के लिए अपने बैंक खाते के डिटेल डाली और योभिजीत साहू से ओटीपी मांगा तो वह मुझे ओटीपी नहीं बताया और इस बात की जानकारी दी कि उसके फोन में किसी भी तरह का कोई भी ओटीपी नहीं आ रहा है. जब मैं अपने देवर से ओटीपी न आने की वजह पुछी तो उसने अपना मोबाइल हैक होना बता दिया.
इसके बाद उसने अपने बैंगलुरु के दोस्त अभिषक को बताया तो उसने ट्रांजेक्शन जांचा और बताया कि योभिजीत साहू द्वारा चलाये जाने वाले सीएससी की आईडी में रजिस्टर्ड अपने करंट अकाउंट को हैक कर करोड़ों का ट्रांजेक्शन हो रहा है. इसके बाद योभिजीत ने खिलेश्वरी को डराया और सरकार से 7 लाख का नोटिस आने की बात कही. नहीं भरने पर जेल हो जाने का डर दिखाया. इसके बाद उसने घर में पता चलने पर पिता से डांट पड़ने की बात कही और कहने लगा की रुपए नहीं मिले तो वह खुदकुशी कर लेगा. खिलेश्वरी को भी उसने इसमें मिला लिया. और कहा कि दोनों को जेल हो जाएगी. इसके बाद खिलेश्वरी को गारंटर बनाकर उसने सीएससी से 4 लाख 50,000 रुपए लोन लिया. इसके बाद एक दोस्त से 2 लाख रुपए लेकर दिया. इस तरह योभिजीत ने  6 लाख 50 हजार राज्य और केन्द्र सरकार को चालान के रुप में दे दिया हूं कहा और रसीद भी नहीं दिया. इसके बाद लोन की रकम के लिए योभिजीत द्वारा मानसिक और भावनात्मक तरीके से डराकर और दबाव बनाकर जेल जाने की धमकी देकर रकम का इन्तेजाम करने को कहा.
डर की वजह से गहनों को इंडियन ओवरसीज बैंक में गिरवी रख कर 2 लाख 40 हजार रुपए की व्यवस्था की. लोन की किश्त नहीं पटी और इसके लिए भी योभिजीत ने थाने से फोन आने का दबाव बनाया. ऐसा करते-करते योभिजीत ने 7 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की.
इस मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज करने के बाद जांच की. आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया. तकनीकी सहायता से आरोपी योभिजीत साहू का पतासाजी कर उसे सुरगी, राजनांदगांव से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया.
पूछताछ में आरोपी व्दारा प्रार्थिया से ऑनलाइन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर अपराध घटित करना कबूल किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक केशवराम कोसले, थाना प्रभारी पद्मनाभपुर, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास एवं आरक्षक पी. संतोष की भूमिका अहम रही. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन निवेश या गेम के नाम पर किसी भी तरह की रकम का लेन-देन सोच-समझकर करें और संदेहास्पद गतिविधियों की तुरंत खबर पुलिस को दें.
आरोपी
योभिजीत साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम परसदा साहू पारा, पोस्ट डंगनिया, थाना गुण्डरदेही, जिला बालोद
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB