चोरी की नियत से घूसा चोर, पकडे़ जाने के डर मकान मालिक पर बसुला और कुदाली से जानलेवा हमला, मरते दम तक कसकर दबाया गला, गिरफ्तार
The thief punched with the intention of stealing fearing being caught made a fatal attack on the landlord with a baton and a pickaxe strangled him tightly till his death arrested
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले के चिचोला क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे आरोपी के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. मामले की खबर मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 16 नवम्बर को राजनांदगांव जिले के चिचोला क्षेत्र में को सुबह करीब 7:15 बजे नरोत्तम साहू खेत में काम करने के लिये मजदूर ढूंढने जा रहा था. रास्ते में रामकुमार साहू का घर पड़ने पर उसके घर का दरवाजा खुला होने से काका क्या कर रहे हो कहकर आवाज दिया जवाब नहीं आने पर उसके घर अंदर जाकर देखा तो रामकुमार साहू जमीन में पट हालत में पड़ा हुआ था. जिसके शरीर से खुन निकला था. तब वह यह बात फौरन ग्रामीणों को बताया सभी लोग जाकर देखे तो उसकी मौत हो चूकी थी जिसकी खबर' उन्होंने पुलिस चौकी चिचोला को दी गई.
पुलिस चौकी चिचोला के प्रभारी अधिकारी उप निरीक्षक सुमेन्द्र खरे द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया गया. जिस पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़आशीष कुंजाम के पर्यवेक्षण में थाना छुरिया, ओ.पी. चिचोला और सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया.
जिस पर प्रभारी पुलिस चौकी चिचोला द्वारा सायबर सेल, एफ.एस.एल. एवं डॉग-स्कवाड को खबर देने पर सभी टीम घटना स्थल पहुंच कर देखने से मृतक रामकुमार की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोट पहुंचाकर हत्या करने से मालूम हो रहा था.
नरोत्तम साहू की रिपोर्ट पर मर्ग जांच के बाद मृतक की हत्या होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बी.एन.एस. के तहत जुर्म दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. जांच के दौरान जांच में डॉग-स्कवाड के प्रशिक्षित डॉग हैण्डलर आरक्षक 68 अजय वर्मा के प्रशिक्षित डॉग ‘‘दुलार (बेल्जियम शेफर्ड)’’ द्वारा घटना स्थल से मिले संदिग्ध व्यक्ति के महक का पीछा करते हुये करीब 500 मीटर दूर गांव के ही सजवन्त चन्द्रवंशी, पिता भिखारी चन्द्रवंशी, पता अमलीडीह के घर अंदर घुसकर सजवन्त के बिस्तर का चादर खिचने लगा.
जिससे शक के आधार पर सजवन्त चन्द्रवंशी का पता तलाश किया. जो घर से बाहर था. जिसे सायबर सेल और ओ.पी. चिचोला की टीम द्वारा खेत तरफ से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया.
गवाहों के सामने संदेही का कड़ाई से पुछताछ करने पर संदेही द्वारा अपने बयान में बताया कि 15 नवम्बर 2024 को रात 11:30 बजे मृतक रामकुमार के घर चोरी करने घूसा था. चोरी के दौरान मृतक सोया हुआ था. जो आवाज सुनकर जाग गया और चोर-चोर चिल्लाने लगा और उसे पकड़ने लगा.
तब पकडे़ जाने के डर से आरोपी ने मृतक को जान से मारने की नियत से मृतक के घर में रखे बसुला, कुदाली से राजकुमार पर वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी के द्वारा अपने पास रखे ब्लेड से मृतक का गला, हाथ कलाई का नस काटा दिया. तब भी मृतक की सांसे चल रही थी. तो उसने पास रखे नायलोन की रस्सी से मृतक का गला कसकर दबाया. जब तक वह मर नही गया. मृतक के मरने के बाद करीब ढाई हजार रुपये चोरी करते हुए बसुला और कुदाली लेकर वहां से भाग गया.
आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल बसुला और कुदाली को गांव के ही तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी के निशांदेही पर चोरी के 2,550 रुपये को घर के पेटी से बरामद किया है. वहीं ग्राम अमलीडीह के तालाब से गोताखोर की मदद से वारदात में इस्तेमाल बसूला और कुदाली बरामद कर लिया.
आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी के खिलाफ पुख्ता सबूत पाये जाने से थाना छुरिया में नंबरी अपराध क्रमांक 302/2024 धारा 103(1) भा.न्या.सं. दर्ज कर आरोपी सजवन्त चन्द्रवंशी को गिरफतार कर अदालत पेश किया गया.
उक्त कार्यवाही में डॉग स्कॉड के प्रशिक्षित डॉग हैण्डलर आरक्षक 68 अजय वर्मा के प्रशिक्षित डॉग ‘‘दुलार (बेल्जियम शेफर्ड)’ थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक संतोष भूआर्य एवं थाना छुरिया स्टाफ, प्रभारी पुलिस चौकी उप निरीक्षक सुमेन्द्र खरे एवं चिचोला पुलिस स्टाफ तथा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय पम्मार एवं सायबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



