करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो महीने में रकम दोगुनी, गिफ्ट में कार का झांसा, तीन आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
Gang involved in fraud of crores busted, amount doubled in two months, car gift was promised, three accused arrested, search for absconding accused continues

कांकेर : कांकेर जिले में रियल एस्टेट और ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक बालोद जिले के ग्राम बोरी निवासी चेतन लाल साहू उम्र 59 साल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अफशा प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड और आगाज इन्फ्रा मल्टी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (ट्रेडिंग टायर एकेडमी) ने रकम दोगुनी करने का झांसा देकर निवेश कराया. और बाद में पैसे नहीं लौटाया. कंपनी के डायरेक्टर जगन्नाथ टांडी, फाउंडर और सीईओ उसकी पत्नी अंजूलिका पटेल और कोर कमेटी सदस्य जयप्रकाश बघेल ने मिलकर आम लोगों से धोखाधड़ी की.
कंपनी ने निवेशकों को निवेश करने पर 20% मासिक रिटर्न, दो महीने में रकम दोगुनी, और जमीन खरीद-बिक्री में 200% कैशबैक देने का दावा किया. साथ ही गिफ्ट में कार देने का लालच भी दिया गया. इस झांसे में आकर कई लोगों ने निवेश किया और कुल मिलाकर 72 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गए.
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया. थाना कांकेर, अजाक व सायबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर जितेन्द्र देशमुख, जयप्रकाश बघेल और अंजूलिका पटेल को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद 26 मई 2025 को तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB