बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ऑपरेशन से लौट रही CRPF की वाहन को बनाया निशाना, DRG के 8 जवानों के शहीद होने की खबर
Naxalites carried out IED blast in Bijapur, targeted CRPF vehicle returning from operation, news of 8 DRG soldiers martyred
बीजापुर : बस्तर से एक बड़ी खबर आ रही है. माओवादियों ने जवानों के एक व्हीकल को उड़ा दिया है. घटना में जवानों के शहीद होने की भी खबर है. बीजापुर मुख्यालय से कुटरु गांव करीब 40 किलोमीटर दूर है. यहीं से कुछ दूर अंबेली गांव के पास यह ब्लास्ट हुआ है.
वहीं, ADG नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि ये नक्सलियों की कायराना हरकत है. जवानों की शहादत यूंही नहीं जाएगी. इन हमलों का जवाब दिया जाएगा. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवानों के निधन पर दुख जताया है.
बघेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'बीजापुर से आ रही खबर बेहद दुखद है. बीजापुर के कुटरू में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के वाहन पर IED ब्लास्ट किया गया है. इस दुखद घटना में हमारे 8 जवान और एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर है. हम सब शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनकी शहादत को कोटि-कोटि सलाम करते हैं. लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ हम सब एकजुट हैं.'
मिली जानकारी के मुताबिक 10 जवान एक वाहन में सवार होकर गुजर रहे थे. माओवादियों ने बख्तर बंद वाहन को उड़ा दिया है. घटना में कुछ जवानों के शाहिद होने की खबर आ रही है. वहीं 8 जवान गंभीर बताये जा रहे हैं. बस्तर में IED ब्लास्ट की पुष्टि आईजी पी सुंदरराज ने की है.
नक्सल ब्लास्ट में वाहन में सवार 8 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर समेत 9 लोगों के शहीद होने की प्राथमिक जानकारी मिली है. सभी जवान दंतेवाड़ा डीआरजी के बताए जा रहे हैं.
घायल जवानों को विमान से बस्तर लाया जा रहा है.. इसके बाद वहां से रायपुर लाने की तैयारी है. छह से ज्यादा वाहनों में अतिरिक्त बल मौके पर भेजा गया. दंतेवाड़ा से अतिरिक्त बल रवाना किया गया.
इससे पहले अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक DRG जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 5 माओवादियों को भी मार गिराया था.
IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. सोमवार को करीब सवा 2 बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया. यह धमाका इतना जोरदार था कि वाहन के पार्ट्स 30 फीट दूर तक पेड़ पर मिले. ब्लास्ट के बाद सड़क पर गहरा गड्ढा भी हो गया. जवानों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले. ब्लास्ट के बाद वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी कई फीट ऊपर उछली और नीचे गिरकर मलबे में बदल गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI