45 दिन में पैसा दोगुना का झांसा, जैविक खाद की आड़ में महिला से 65 लाख की ठगी, कंपनी का संचालक विनोद गिरफ्तार होकर पहुंचा जेल
A woman was duped of 65 lakh rupees under the guise of organic fertilizer, with the promise of doubling her money in 45 days. The company's director, Vinod, was arrested and sent to jail.
भानुप्रतापपुर : ग्रामीणों की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वाली एक शातिर निवेश ठगी का भानुप्रतापपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जैविक खाद के प्रचार की आड़ में 45 दिनों में रकम दोगुनी करने का लालच देकर 65,18,400 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले WFT कंपनी के संचालक को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला बस्तर अंचल में तेजी से फैल रहे फर्जी निवेश नेटवर्क पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया कामेश्वरी नाग निवासी ग्राम कुआं पानी ने शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात विनोद कुमार पांडे से हुई थी. आरोपी गांव-गांव घूमकर जैविक खाद का प्रचार करता और खुद को WFT नामक ट्रेडिंग कंपनी का संचालक बताता था. उसने दावा किया कि निवेश करने पर सिर्फ 45 दिनों में रकम दोगुनी होकर मिलेगी. ऊंचे मुनाफे की उम्मीद में प्रार्थिया सहित अन्य ग्रामीणों ने बड़ी रकम आरोपी के खाते में जमा कर दी. तय समय पूरा होने पर न पैसा लौटा. न लाभ.. आरोपी टालमटोल करता रहा. तब ठगी का खुलासा हुआ.
इस शिकायत पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 73/2025 के तहत धारा 420 में मामला दर्ज किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रामेश्वर प्रसाद देशमुख के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई. तकनीकी सबूतों से आरोपी की लोकेशन ट्रैक कर बिलासपुर में दबिश दी गई. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार पांडे उम्र 45 साल निवासी टांडापारा खरसिया, जिला रायगढ़, वर्तमान पता राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा, बिलासपुर बताया गया है. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया. जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



