मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आया मरीज 10 दिन से लापता, हॉस्पिटल की बंद पड़ी लिफ्ट में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
A patient who came to the medical college for treatment was missing for 10 days, the body of a young man was found in a closed lift of the hospital, causing a stir, police started investigating
जगदलपुर : जगदलपुर में स्थित डिमरापाल मेडिकल कॉलेज की बंद पड़ी लिफ्ट में एक मरीज की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि वह इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज से कहीं चला गया था. परिजन उसे ढूंढ रहे थे. वहीं 8 दिनों के बाद उसकी लाश बरामद की गई है. उसकी मौत कैसे हुई है यह अभी साफ़ नहीं हुआ है. मामला जिले के परपा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से कुम्हार मृतक प्रकाश इजागिरी उम्र 40 बीजापुर जिले के नैमेड इलाके का रहने वाला था. वह मानसिक रुप से बीमार था. उसे मिर्गी का दौरा भी आता था. परिजन 16 फरवरी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। जहां इसे मेल वार्ड में भर्ती किया गया था. वहीं इसका इलाज जारी था. फिर करीब 4 दिन बाद 20 फरवरी को ये कहीं चला गया.
जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और परिजन उसे ढूंढने की कोशिश किए. लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला. परिजनों से थाने में रिपोर्ट लिखाई. लेकिन उसका पता नहीं लगा.
वहीं पिछले 2 से 3 दिनों से लिफ्ट के पास से काफी बदबू आने लगी थी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बंद पड़ी लिफ्ट खुलवाई. जब देखा तो नीचे युवक की लाश पड़ी मिली. जिसके बाद शव बरामद किया गया.
चर्चा है कि मरीज का इलाज तीसरी मंजिल पर चल रहा था. लिफ्ट खराब थी. लेकिन किसी तरह मरीज ने खराब लिफ्ट लॉबी का दरवाजा खोलकर अंदर जाने की कोशिश की होगी. इस दौरान वह नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह लॉबी लंबे समय से बंद थी और इस ओर कोई आता-जाता नहीं था. जिससे शव आठ दिन तक वहीं पड़ा रहा.
आखिरकार जब बदबू फैलने लगी. तो चूहे पकड़ने वाली टीम को इसकी सूचना मिली. उन्होंने जब लिफ्ट लॉबी का दरवाजा खोला. तो वहां मरीज का शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने शव की जांच शुरु कर दी है.
जगदलपुर के सीएसपी आकाश श्रीमाल ने कहा की सभी संभावित एंगल से मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे मिर्गी की भी शिकायत थी. पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



