भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले की फॉलो वाहन अनियंत्रित होकर खेत में पलटी, अकेले जा रहे कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत
The follow vehicle of BJP MLA Neelkanth Tekam's convoy went out of control and overturned in a field, the car driver who was traveling alone died on the spot

कोण्डागांव : छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे थम नहीं रहे है, इसी बीच केशकाल क्षेत्र से विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का फॉलो वाहन बीती रात अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. इस हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जाता है कि सोमवार को विधायक नीलकंठ टेकाम रायपुर गए हुए थे. इसी दौरान उनका फॉलो वाहन का ड्राइवर भुवन शोरी रात करीब 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी. हादसे में चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. मृत ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल कर दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB