जमीन विवाद में युवक की हत्या, पुलिस ने सौतेले बाप, मां और भाई समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Young man murdered in land dispute, police arrested 4 accused including step father, mother and brother and sent them behind bars
जांजगीर चांम्पा : शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम बिलारी में जमीन विवाद को लेकर पिता, सौतेली मां, भाई और एक अन्य आरोपी ने मिलकर अपने सौतेले भाई की धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने वाले चार रिश्तेदारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र कुर्रे का उसका सौतेला बेटा नरेश कुर्रे के साथ कुछ विवाद हो गया. विवाद बढ़ता गया और वीरेंद्र, उसकी पत्नी सुशीला, बेटा राजेश सहित एक अन्य ने मिलकर नरेश कुर्रे पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिसके बाद नरेश को नाजुक हालत में पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने से उसे बिलासपुर रेफर किया जा रहा था. लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
वारदात की खबर पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी पिता वीरेंद्र कुर्रे मां सुशीला और राजेश राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने धारा 103.-2 191 – 2.191. 3 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



