क्राइम रिपोर्टर बनकर भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली, आरोपी फ़र्जी पत्रकार 2 युवक और 1 लड़की गिरफ्तार
Illegal extortion from kiln operators and tractor drivers by posing as crime reporters, accused fake journalists 2 youths and 1 girl arrested
बिलासपुर : क्राईम रिपोर्टर बताकर ईट्ट भट्ठा संचालक एवं ट्रैक्टर चालकों से अवैध उगाही करने वाले 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें एक महिला भी शामिल है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिल्हा निवासी शैलेन्द्र प्रजापति ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि कार नम्बर CG04 QE 6382 में सवार होकर तीन लोग उनके पास भट्ठा में आए. कार के सामने नंबर प्लेट में क्राईम रिपोर्टर लिखा था. कार में 2 पुरुष और 1 महिला सवार थी. तीनों उससे ईट भट्ठा संचालित करने से संबंधित जानकारी ली. जब उनको बताया कि उसके पास एनओसी नही है तो कहने लगे 27000 रुपये दो नहीं तो खबरों मे तुम्हारा नाम अवैध भट्ठा संचालित करने वाले के नाम से प्रकाशित करेगें. तो उसने आरोपियो को 1500 रूपये नगदी भयवश दिया. जब वह अपने पहचान के अन्य व्यक्ति से उनकी बात कराया तब वे तीनो मौके से भयभीत होकर भाग गए.
शाम होते होते प्रार्थी को यह भी पता चला कि आरोपियो के द्वारा मंगला गांव के अन्य ईट भट्ठा संचालको और ट्रैक्टर चालकों से भी अपने आपको क्राईम रिपोर्टर होने का डर दिखाकर अवैध तरीके से पैसों की मांग किया गया है.
हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और प्रार्थी की रिपोर्ट जुर्म दर्ज कर मामला जांच मे लिया गया. जांच के दौरान आरोपीगण मंगला के ईट भट्ठा के पास अवैध उगाही करने के मकसद से विचरण करते मिले. जिन्हे ग्रामीणो की मदद से थाना तलब किया गया.
पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म करना कबूल किया. आरोपियो के कब्जे से नकदी 1500 रुपये (500-500 के तीन नोट) और क्राईम रिपोर्टर लिखा हुआ वाहन सहित अन्य दस्तावेजी सबूत बरामद कर जप्त किया गया है. आरोपियो को अदालत पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया. इस कार्यवाही में उप निरीक्षक जी.एल.चन्द्राकर, आरक्षक संतोष मरकाम, सुमन चंद्रवंशी, महिला आरक्षक सुनीता पाटले की अहम भूमिका रही.
नाम आरोपीगण
1. नारायण सिंह घृतलहरे पिता कुमार घृतलहरे उम्र 35 साल निवासी कटई थाना चंदनू जिला बेतेतरा छग
2. दीपकुमारी रजक पिता बोधी रजक उम्र 25 साल निवासी गोढीखुर थाना नवागढ, जिला बेतेतरा छग
3. सियाराम घृतलहरे पिता मंगलदास घृतलहरे उम्र 40 साल निवासी बदरा (ब) थाना सरगांव जिला मुंगेली छग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



