स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर-नर्स ड्यूटी से रहे नदारद, इलाज के अभाव में दर्द से कराह रही महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Doctors and nurses were absent from duty at the health center, a woman died in pain due to lack of treatment, family members alleged negligence.

स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर-नर्स ड्यूटी से रहे नदारद, इलाज के अभाव में दर्द से कराह रही महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जगदलपुर : बस्तर में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज नहीं मिलने से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि मरीज की तबीयत खराब थी और रात में चिकित्सक और नर्स मौजूद नहीं थे. जिसके चलते समय पर इलाज नहीं मिल पाया और महिला की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक खोटलापाल निवासी 60 साल की रामशिला को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे नारायण भारद्वाज ने बताया कि रात में मां की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्होंने डॉक्टर और नर्स को बुलाने की कोशिश की. लेकिन कोई भी नहीं मिला. उनका कहना है कि अगर फौरन इलाज मिलता तो शायद जान बच सकती थी. घटना के बाद परिजनों ने आपत्ति जताई है.
नारायण भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई नहीं आया. सुबह 4 बजे मां की मौत हो गई. सुबह 6 बजे जानकारी देने पर स्टाफ पहुंचा. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
इस बारे में डॉ. सतीश ने बताया कि मरीज को शनिवार को भर्ती किया गया था और रविवार की सुबह जांच की जानी थी. इससे पहले ही मौत हो गई.
सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने बताया कि महिला को पेट दर्द की शिकायत से भर्ती किया गया था. रात 2 बजे तक डॉक्टर और स्टाफ नर्स मौजूद थे. लेकिन जब महिला की मौत हुई तो परिजनों को भी जानकारी नहीं लगी. पूरे मामले की जांच की जाएगी.
परिजन अब स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि ड्यूटी की स्टाफिंग और निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमियों को एक बार फिर उजागर कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t