मसाज के बहाने देह व्यापार, सूर्या मॉल स्थित स्पा सेंटर में पुलिस की दबिश, 10 युवतियों समेत 3 पुरुष गिरफ्तार, संदिग्ध वस्तुएं बरामद

Prostitution on the pretext of massage, police raid at Surya Mall Spa Centre, 3 men including 10 women arrested, suspicious items recovered

मसाज के बहाने देह व्यापार, सूर्या मॉल स्थित स्पा सेंटर में पुलिस की दबिश, 10 युवतियों समेत 3 पुरुष गिरफ्तार, संदिग्ध वस्तुएं बरामद

दुर्ग : पुलिस ने भिलाई के स्मृति नगर थाना क्षेत्र स्थित सूर्या मॉल के एक स्पा सेंटर में शनिवार देर शाम दबिश दी. पुलिस ने 10 युवतियों समेत 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे शहर में अफरातफरी मच गई है. पुलिस ने स्पा सेंटर से कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की हैं.
एएसपी पद्मश्री तवंर ने बताया कि स्पा सेंटर में लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी. उन्होंने ने कहा कि हमें लंबे समय से इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं. हमारी टीम ने दबिश दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने इन स्पा सेंटर्स में इस तरह की गतिविधियों को लेकर कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद इसके कारोबार फिर से शुरु हो गया था. फिलहाल पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है और जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB