झाड़ फूंक के नाम पर इलाज के बहाने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर भेजा जेल

A widow woman was raped on the pretext of treatment in the name of exorcism, the police arrested the accused Baiga and sent him to jail

झाड़ फूंक के नाम पर इलाज के बहाने विधवा महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां झाड़ फूंक के नाम पर इलाज करने का दावा कर एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता चेचक जैसी बीमारी से पीड़ित थी और लंबे समय से इलाज के लिए परेशान थी. गांव में आने वाले एक बैगा के बारे में जानकारी मिलने पर महिला ने उससे संपर्क किया. आरोपी ने खुद को झाड़ फूंक से बीमारी ठीक करने वाला बताकर महिला का इलाज शुरु किया. झाड़ फूंक के नाम पर यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा. एक दिन आरोपी ने अकेलेपन का फायदा उठाकर महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया.
घटना के बाद हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी और बिलाईगढ़ थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
बिलाईगढ़ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB