उचित मूल्य दुकान में चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन की गड़बड़ी उजागर, शासकीय राशन घोटाले में महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Irregularities in rice, sugar, salt and kerosene exposed in fair price shop, four accused including a woman arrested in government ration scam

उचित मूल्य दुकान में चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन की गड़बड़ी उजागर, शासकीय राशन घोटाले में महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में पुसौर विकासखण्ड के कांदागढ़ स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में वर्ष 2018 में राशन वितरण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. मामले में शिकायत मिलने पर पुसौर थाना में चार आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी अंजनी कुमार राव, सहायक खाद्य अधिकारी, पुसौर द्वारा थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि कांदागढ़ की शासकीय उचित मूल्य दुकान में सचिव कृषचंद कर्ष, सरपंच श्रीमती सोमति सिदार और सहयोगी गौरहरि निषाद, प्रशांत सेठ और टिकेश्वर सेठ द्वारा माह जून, जुलाई और अगस्त 2018 में शासन से प्रदाय किए गए खाद्यान्नों – चावल, शक्कर, नमक और केरोसिन – का वितरण नहीं कर अफरा-तफरी कर शासकीय अमानत में खयानत की गई है
इस मामले में कुल 232.38 क्विंटल चावल, 14.53 क्विंटल शक्कर, 4.16 क्विंटल नमक एवं 1369 लीटर केरोसिन की गड़बड़ी पाई गई, जिससे शासन को आर्थिक हानि हुई.
तत्कालीन खाद्य निरीक्षक राजन कश्यप द्वारा 24 अगस्त 2018 को दी गई जांच रिपोर्ट एवं दस्तावेजों के आधार पर मामले की रिपोर्ट कार्यालयीन पत्र क्रमांक 946/खाद्य पीडीएस/2024 पुसौर 6 फरवरी 2025 के माध्यम से थाना को मिली. जिस पर प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 168/2025 धारा 409, 34 भादवि एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले की जाच शुरु की गई.
इस मामले की जाच के दौरान प्रार्थी और गवाहों के बयान लिये गए और आरोपी गौरहरि निषाद, टीकेश्वर सेठ, प्रशांत सेठ और शोमति सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. तत्कालीन सचिव कृषचंद कर्ष की मौत की जानकारी मिली है. आरोपियों ने जुर्म कबूल किया. पुख्ता सबूत पाए जाने पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी जांच कार्यवाही में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही.
गिरफ्तार आरोपी
01 गौरहरी निषाद पिता मंगल निषाद उम्र 40 साल
02 टीकेश्वर सेठ पिता गुनुराम सेठ उम्र 53 साल
03 प्रशांत सेठ पिता टीकेश्वर सेठ उम्र 25 साल
04 श्रीमती सोमति सिदार पति स्व विजय सिदार उम्र 50 साल सभी निवासी कांदागढ़ थाना पुसौर जिला रायगढ़ (छ.ग.)
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB