कबीरधाम में शासकीय शराब दुकान कर्मियों का प्रदर्शन, पुलिस पर सुपरवाइजर से मारपीट का आरोप, ज्ञापन सौंपकर बिक्री बंद करने की दी चेतावनी
Demonstration by government liquor shop workers in Kabirdham, police accused of assaulting supervisor, submitted memorandum and warned to stop sales
कबीरधाम : कबीरधाम जिले की शासकीय शराब दुकानों में कार्यरत प्लेसमेंट सेल्समैन और सुपरवाइजरों ने आज पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में कामकाज छोड़कर जमकर प्रदर्शन किया. नाराज कर्मचारियों ने डिप्टी सीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि कुंडा शराब दुकान में कार्यरत सुपरवाइजर प्रशांत चतुर्वेदी को हाल ही में पुलिस ने एक झूठे आरोप के आधार पर देर रात हिरासत में लिया. बताया गया कि एक अवैध शराब विक्रेता (कोचिया) के आरोप पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और थाने में रात भर बैठाकर मारपीट की.
कर्मचारियों ने कहा कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों और आबकारी विभाग की प्राथमिक जांच में कोई अनियमितता नहीं पाई गई है. इसके बावजूद पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अनुचित, बेबुनियाद और असंवैधानिक है.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही से कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया है. अगर एक सुपरवाइजर के साथ ऐसा हो सकता है. तो कल किसी और के साथ भी यह दोहराया जा सकता है.
आक्रोशित कर्मचारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर हिरासत में लिए गए कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई को फौरन खत्म नहीं किया गया और उन्हें फौरन रिहा नहीं किया गया तो वे सभी शासकीय शराब दुकानों में शराब बिक्री बंद कर देंगे.
कर्मचारियों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



