घर में डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश, चाकु लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला फरार आरोपी मास्टर माईण्ड टकला गिरफ्तार
Tried to set the house on fire by pouring diesel, absconding accused mastermind Takla who terrorized people by waving knife has been arrested
दुर्ग : दुर्ग जिले में घर में डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 30 अप्रैल की है. आरोपी अनीष यादव उम्र 25 साल ने विवाद के बाद बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक संजू तिवारी के भाई और दोस्तों ने राहुल सिंह को चाकू मारा था. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच 8-10 लड़कों ने उनके घर पर डीजल फेंका और आग लगाने की कोशिश की थी. पीड़ित ने बताया कि चार लोगों के हाथ में चाकू था और कुछ लोग डीजल से आग लगाने के लिये अन्य वस्तुयें रखकर आक्रामक रुप से इकठ्ठा हुए थे. और कह रहे थे कि तुम लोगों ने राहुल भाई को मारा है. हमें बजरंगी भाई ने तुम सबको जलाकर मारने भेजा है. जिसके बाद शोर सुनकर मोहल्ले वाले निकले तो वे सभी लोग फरार हो गए.
पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद 1 मई 2025. को प्रार्थीया संजू तिवारी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध कं. 503/2025 धारा 328 (जी), 62, 190(3), बीएनएस, 25, 27, आर्मस एक्ट कायम किया गया.
पुलिस की कार्रवाई में आगजनी और दहशत फैलाने वाले 2 आरोपी और 8 नाबालिग बालकों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, उनके कब्जे से चाकू, डीजल का जरकिन भी जब्त किया.
उक्त घटना का मास्टर माइंड टकला उर्फ दिलीप चौहान फरार हो गया था. जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी. आज आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में कामयाबी मिली. आरोपी आदतन मुजरिम है. पहले के 6 जुर्म में जेल जा चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इस कार्यवाही में प्रभारी सुपेला उनि मनीष वाजपेयी, उनि दीपक चौहान, सउनि मोतीलाल खुरसे, आरक्षक सुर्या और एसीसीयू की टीम की भूमिका अहम रही.
आरोपी
टकला उर्फ दिलीप चौहान उम्र 27 साल सांई नगर आदर्श पारा सुपेला
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



