बिजली की चपेट में आए तीन युवक, एक की गई जान. दो घायल, सौर पैनल इंस्टॉल करते समय हुआ हादसा, परिजनों ने किया मुआवजे की मांग
Three youths were struck by electricity, one died. Two injured, accident happened while installing solar panel, family members demanded compensation
दुर्ग : दुर्ग जिले में सौर ऊर्जा पैनल इंस्टॉल करते समय तीन युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य युवकों को मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महेश कुमार साहू उम्र 26 साल की शादी सिर्फ एक साल पहले हुई थी और उसकी पत्नी इस समय आठ माह की गर्भवती है. मृतक महेश बुधवार सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच भिलाई के संतोषी पारा कैंप-1 इलाके में जिस घर में सोलर पैनल लगाया जा रहा था. उसके ऊपर से हाई टेंशन बिजली लाइन गुज़र रही थी. काम शुरु करने से पहले तकनीकी टीम ने इस खतरे को लेकर मना कर दिया था.
इसके बावजूद घरवालों की ज़िद पर काम कराया. जिससे यह हादसा हो गया. मृतक के छोटे भाई ने इसे सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि जानबूझकर की गई अनदेखी बताया और शासन से 10 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है. हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



