नीट एग्जाम में शामिल होने के 24 घंटे पहले दो छात्राओं ने फंदा लगाकर दी जान, शव से लिपट कर बिलख पड़े परिजन, 4 महीने में 15 सुसाइड
24 hours before appearing in NEET exam, two girl students committed suicide by hanging themselves, family members broke down crying after hugging the dead body, 15 suicides in 4 months

कानपुर : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में शामिल होने के 24 घंटे पहले ही 19 साल की छात्रा जिंदगी से हार गई. उसका शव शनिवार को दूसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. घटना के समय वह और उसकी दादी ही घर पर थे. छोटा भाई स्कूल और माता-पिता कार्यालय चले गए थे. दोपहर में जब भाई लौटा तो उसे मामले का पता चला. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आकर जांच की. घरवालों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है.
बर्रा छह हरी मस्जिद के पास रहने वाले राम प्रकाश वर्मा उरई के जिला अस्पताल में वरिष्ठ स्टेनो और पत्नी सुनीता एचबीटीयू में सहायक कर्मी हैं. उनका बेटा पार्थ दसवीं में है. जबकि बेटी नुपूर दो साल से नीट की तैयारी कर रही थी. उसका रविवार को होने वाली प्रवेश परीक्षा में कौशलपुरी के गुरुनानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में सेंटर पड़ा. शनिवार सुबह बेटे के स्कूल और पत्नी के कार्यालय जाने के बाद राम प्रकाश भी पौने 11 बजे उरई चले गए.
उनके जाने के बाद नुपूर दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पढ़ने चली गई. जबकि दादी राम प्यारी पहली मंजिल के कमरे में पूजा पाठ में व्यस्त थीं. दोपहर साढ़े 12 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर पार्थ लौटा. काफी देर तक गेट खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो उसने पड़ोसी सौरभ से पिता को फोन कराया.
राम प्रकाश ने बेटी को कई फोन किए. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस बीच पूजा कर राम प्यारी नीचे आईं तो उन्होंने गेट खोला. पार्थ ने देर लगने की बात पूछी तो कहा कि उन्हें लगा कि नुपुर ने गेट खोल दिया होगा. वह बहन को देखने ऊपर कमरे में गया तो चीख पड़ा. नुपुर का शव दुपट्टे से पंखे के सहारे लटक रहा था. बेटी के खुदकुशी कर लेने की खबर पर बदहवास माता-पिता घर पहुंचे और शव से लिपट कर बिलख पड़े. परिजनों ने नीट के पेपर के चलते तनाव ग्रस्त होने की बात कही है. बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे हैं. हालांकि समझाने की कोशिश की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
दूसरा मामला
कोटा : कोटा में स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज रविवार को NEET एग्जाम देने से ठीक पहले शनिवार की रात को 18 साल की उम्र की कोचिंग छात्रा ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी थी. आज 4 मई छात्रा के पिता सुरेश सिंह ने पोस्टमार्टम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने नीट एग्जाम के दबाव में आकर सुसाइड किया. बेटी भूमिजा का आज नीट का एग्जाम था.
उन्होंने कहा कि उनकी बेटी पढ़ाई में होशियार थी. पिछले 4 साल से वे लोग कोटा में रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई के लिए ही मध्य प्रदेश के श्योपुर से कोटा आए थे. शनिवार को वे पत्नी के साथ बाजार गए थे. घर पर भतीजा और बेटी थी. बेटी भूमिजा ने कमरे के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी.
कोटा में सुसाइड करने वाली छात्रा के पिता ने कहा किनीट एग्जाम के स्ट्रेस से बेटी ने सुसाइड किया. कोटा में सुसाइड करने वाली छात्रा के पिता ने कहा कि नीट एग्जाम के स्ट्रेस से बेटी ने सुसाइड किया.
उन्होंने कहा कि बेटी ने कभी भी ऐसा कुछ आभास नहीं होने दिया कि वो परेशान थी. उनकी एक बेटी और एक बेटा था. बेटी दुनिया छोड़कर चली गई. बेटा दसवीं में पढता है.
कुन्हाड़ी थाने के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. नीट छात्रा के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में करवा दिया है. घर पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ विहार हिम्मतनगर में रहता है.
साल 2025 में अब तक 15 सुसाइड
03 मई 2025: हॉस्टल के कमरे में NEET छात्रा ने लगाई फांसी
28 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
24 अप्रैल 2025: रेलवे लाइन के पास मिला दिल्ली निवासी छात्र रोशन शर्मा का शव
22 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी
05 अप्रैल 2025: राजस्थान निवासी 11वीं की छात्रा ने पढ़ाई के तनाव में लगाई फांसी
31 मार्च 2025: यूपी निवासी छात्र उज्ज्वल मिश्रा ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग
25 मार्च 2025: बिहार निवासी छात्र हर्षराज शंकर ने हॉस्टल में लगाई फांसी
06 मार्च 2025: राजस्थान निवासी छात्र सुनील बैरवा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
11 फरवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र अंकुश मीणा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
22 जनवरी 2025: असम निवासी छात्र पराग ने हॉस्टल में लगाई फांसी
22 जनवरी 2025: गुजरात निवासी छात्रा अशफा शेख ने हॉस्टल में लगाई फांसी
18 जनवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र मनन जैन ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
16 जनवरी 2025: उड़ीसा निवासी छात्र अभिजीत गिरी ने हॉस्टल में लगाई फांसी
9 जनवरी 2025: मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
8 जनवरी 2025: हरियाणा निवासी छात्र नीरज ने हॉस्टल में लगाई फांसी
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB