खेलने के बहाने नौकर ने 5 साल की मासूम के साथ किया बलात्कार, रोती हुई मिली बच्ची, फरार आरोपी राजकुमार गिरफ्तार
On the pretext of playing, a servant raped a 5-year-old innocent, the girl was found crying, absconding accused Rajkumar arrested
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला सूरजपुर में पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था. यह पूरी घटना भटगांव थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकरी के मुताबिक घर का नौकर राजकुमार उम्र 35 साल बच्ची के घर में दो साल से नौकरी कर रहा था. उसी ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है. वह रोज की तरह घर में काम करने आया था. तभी आरोपी ने बच्ची को खेलने के बहाने दुसरे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया.
घटना के बाद बच्ची की जब रोने की आवाज आई तब इस पूरे घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद परिजनों ने भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पर भटगांव पुलिस की जांच जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



