कारोबारी की एक्टिवा चोरी, व्यवसायी ने बाइक चोर के लिए रखा ईनाम, पकड़ने वाले को मिलेगा 21 हजार नगद, कॉल 7777878000
Businessman's Activa stolen, businessman announced reward for bike thief, person who catches him will get 21 thousand cash, call 7777878000
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जहां संजय कॉम्पलेक्स से एक व्यवसायी का एक्टिवा चोरी होने के बाद जब उसका पता ही नहीं चला. तो व्यवसायी ने चोर का पता बताने वाले को 21 हजार रुपए इनाम में देने की घोषणा की है.
जनरल स्टोर के व्यवसायी भरत कछवाहा की दुकान में लगे CCTV फुटेज में एक्टिवा चुराते चोर नजर आया है. जिसके बाद भरत ने अपनी एक्टिवा की खोजबीन की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर चोर का फोटो फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जो भी इसको पकड़कर लाएगा उसे 21 हजार रुपए इनाम में दिया जाएगा.
सब्जी मार्केट समेत अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से चोर मौका पाकर बाइक पार कर रहे हैं. मार्च महीने में संजय कॉम्पलेक्स में 3 बाइक चोरी हुई थी. इसमें एक बाइक टमाटर बेचने वाले, एक कुली और एक एक्टिवा वाहन जनरल स्टोर के व्यवसायी का था. कोतवाली थाने में मामला दर्ज है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीसीटीवी चेक किया गया. तब पता चला कि चोर मोबाइल पर इधर-उधर घूमते हुए एक्टिवा के पास पहुंचा. वह काले रंग का कपड़ा पहना हुआ था. एक्टिवा वाहन के ऊपर बैठा और बड़ी ही आसानी से एक्टिवा का ताला खोलकर उसे चलाते हुए ले गया.
व्यवसायी भरत कछवाहा ने बताया कि एक्टिवा को उसने दुकान के बगल में खड़ी किया था. उस दौरान एक्टिवा में ज्यादा पेट्रोल नहीं था. लेकिन उसके बाद भी वह चोर आसानी से वाहन को चोरी कर फरार हो गया. भरत ने बताया कि चोर को पकड़कर लाने वाले को 21 हजार इनाम दिया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



