प्यार में पागल युवती का फंदे पर लटका मिला शव, 3 बच्चों के पिता के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते उठा लिया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

The body of a girl madly in love was found hanging, she took a horrific step while living in a live-in relationship with the father of 3 children, causing a stir

प्यार में पागल युवती का फंदे पर लटका मिला शव, 3 बच्चों के पिता के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहते उठा लिया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

अंबिकापुर : 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ी 23 साल की युवती की फांसी पर लटकती हुई लाश मिली. दरअसल युवती प्रेमी सुमार साय के साथ ही उसके घर पर लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस वजह से प्रेमी की पत्नी और उससे हर दिन झगड़ा होता रहता था. इसी बीच युवती ने 22 जनवरी की रात प्रेमी के घर में ही दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 23 जनवरी को पीएम बाद शव परिजन को सौंप दिया. पहली नजर में यह मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सानीबर्रा के सुखरी भंडार निवासी सुमार साय 3 बच्चों का पिता है. इसके बाद भी उसका ग्राम लक्ष्मीपुर कठमुड़ा निवासी 23 साल की युवती जानकी टेकाम से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सब कुछ जानते हुए भी युवती उसके साथ रहने को तैयार थी.
इस पर सुमार साय युवती को नवंबर 2024 में अपने घर ले आया. यहां युवती प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. इधर घर पर युवती का रहना सुमार की पत्नी को बिलकुल भी नहीं भा रहा था. इस वजह से वह हर दिन दोनों से लड़ाई करती रहती थी. इससे घर का माहौल भी ठीक नहीं था.
इन दिनों गांव में छेरता का पर भी हर दिन मनाया जा रहा है. 22 जनवरी की रात सुखरी भंडार गांव में भी त्योहार पर कार्यक्रम था. इसमें शामिल होने शाम को सुमार की पत्नी अपने तीनों बच्चों को सुलाकर चली गई थी.
इधर सुमार साय और जानकी घर पर ही थे. इसी बीच युवती ने अपने दुपट्टे से घर की परछी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुमार की पत्नी रात 9:30 बजे घर लौटी तो जानकी का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा.
इसकी खबर उदयपुर पुलिस को दी गई. खबर मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर सुबह मौके पर पहुंची. युवती के नाक से खून निकल रहा था. जबकि उसका पैर बेड पर लटके हुए हालत में टिका था. पुलिस ने शव बरामद कर शव को पीएम के लिए भिजवाया. जांच में फिलहाल युवती द्वारा खुदकुशी करने की बात सामने आ रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI