शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, लिव इन में रहकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, युवक ने किया शादी इंकार, केस दर्ज
Accused of raping a minor on the pretext of marriage arrested had physical relations several times while living in a live in relationship young man refused to marry case registered
लिव इन में रहकर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, युवक ने किया शादी इंकार, केस दर्ज
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में शादी के सुनहरे सपने दिखाकर अपने साथ रायगढ़ लाकर लिव इन में रखकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकर जाने वाले फरेबी आशिक के खिलाफ पीड़िता ने रिपोर्ट लिखाई. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बालोद : बालोद जिले में थाना डौण्डी के अप. क्रमांक 63/2024 धारा 376(2)(n)ipc.4,5( j)(ii), 5(l) पाॅक्सो एक्ट के मामले में प्रार्थीया ने बताया था कि 15 फरवरी 2023 को कुम्हली गांव शादी में गयी थी तो अक्षय चंदेल से परिचय हुआ. और अपना मोबाईल नम्बर देकर बात करने लगा. 21 फरवरी 2023 को चिखली मण्डाई में अक्षय बुलाया तो पीड़िता गई थी. अक्षय अपनी बड़ी मां के घर में ले गया. घर में कोई नहीं था. अक्षय चंदेल पीड़िता से तुझसे प्यार करता हुं हम दोनों एक ही समाज के हैं तुमसे शादी करूंगा बोलकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया और पीड़िता के साथ बातचीत करते रहता था और अप्रैल 2023 में पीड़िता को किल्लेवाड़ी मंदिर ले गया था. वहां भी डेम के पास पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया. अक्षय ने पीड़िता के साथ शादी करने का यकीन दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया. आखिरी बार आरोपी ने पीड़िता के घर मिलने आया था और पीड़िता के साथ फिर गन्दा काम किया. पीड़िता ने पुरी बात अपनी मां को बताई और अपनी मां के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना बालोद गई. घटना स्थल थाना डौण्डी क्षेत्र का होने पर थाना बालोद में अप.क्र. 00/2024 धारा 376 (2)(n) ipc.4, 5( j)(ii), 5(l) पाॅक्सो एक्ट तहत रिपेार्ट दर्ज किया गया. जिसे असल नंबरी के लिए थाना डौण्डी को डायरी मिलने पर असल नंबरी अपराध क्रमांक 63/2024 धारा 376(2)(n) ipc.4, 5( j)(ii), 5(l) पाॅक्सो एक्ट रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया.
मामले के गंभीरता को देखते हुए एस.आर. भगत पुलिस अधीक्षक जिला बालोद और अशोक कुमार जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद व डॉ चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के निदेशानुसार कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक मनीष सेण्डे थाना प्रभारी डौण्डी और थाना डौण्डी स्टाॅफ के द्वारा ओरोपी अक्षय चंदेल पिता शत्रुहन चंदेल उम्र 24 साल साकिन कुम्हली थाना गोटाटोला जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चैकी के होने की खबर मिलने पर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म कबुल किया. जिसके बाद आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



