नशे में जख्मी होकर युवक पहुंचा अस्पताल, इलाज का खर्च मांगने पर मरीज ने डॉक्टर से की मारपीट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, आरोपी गिरफ्तार
The young man reached the hospital after getting injured while intoxicated the patient assaulted the doctor when he asked for the cost of treatment the incident was captured in CCTV camera the accused arrested
दुर्ग/भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में IMI अस्पताल में पैसे मांगने पर मरीज ने डॉक्टर से मारपीट की है. यह घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला खुर्सीपार थाना इलाके का है.
मिली जानकारी के मुताबिक आईएमआई अस्पताल के संचालक राजेश कुमार उम्र 44 साल अस्पताल के ऊपर ही रहते हैं. 2 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे गौतम नगर निवासी अमित मौर्य नाम का युवक इलाज कराने आया था.
अमित के पैर में चोट लगी थी. अमित काफी नशे में था. अस्पताल के स्टाफ ने उसकी एमएलसी बनाई. इसके बाद उससे 700 रुपए जमा करने कहा गया. स्टाफ ने पैसे देने कहा तो अमित भड़क गया. वो विवाद करने लगा.
शोर सुनकर राजेश कुमार की पत्नी वहां पहुंच गई. उसने डॉ. राजेश को भी आवाज देकर बुलाया. डॉ. राजेश ने अमित को समझाने की कोशिश की. लेकिन नशे में होने की वजह से समझने को तैयार नहीं था. इस दौरान अमित ने डॉ. राजेश के मुंह पर मुक्का मार दिया.
इस दौरान वहां खड़े स्टाफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. लेकिन अमित नहीं रुका. डॉक्टर को जमीन पर पटककर मारने लगा. जिसके बाद डॉक्टर ने रात में खुर्सीपार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिया. अब पुलिस ने आरोपी अमित मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



