चार शातिर अपराधियों का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, दुर्ग पुलिस ने की घोषणा, सखबर देने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त

The person who gives information about four vicious criminals will get a reward, Durg police announced, the name of the informer will be kept secret

चार शातिर अपराधियों का पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, दुर्ग पुलिस ने की घोषणा, सखबर देने वालों का नाम रखा जाएगा गुप्त

दुर्ग : दुर्ग पुलिस ने चार अलग-अलग थानों के मामले में फरार शातिर अपराधियों का पता बताने वालों को इनाम देने की एलान किया है. इसमें वैशालीनगर थाना के आरोपी दीपक नेपाली, छावनी थाना के आरोपी राकेश साहू, खुर्सीपार थाना के आरोपी उज्जवल सिंह और नेवई थाना में दर्ज आरोपी पति-पत्नी अजय सिंह और अन्विता सिंह चौहान का नाम शामिल है. इन सभी का पता बताने और गिरफ्तारी कराने वालों को 3-3 हजार रुपए इनाम में दिए जाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन सट्‌टा मामले में कई बार जेल जा चुके और हाल ही में कत्ल की कोशिश करने वाले आऱोपी दीपक नेपाली को लंबे समय से पुलिस ढूंढ रही है. जबकि छावनी थाना के कैंप-2 में महिला के चेहरे पर तेल फेंकने वाला अपराधी राकेश साहू भी लंबे समय से फरार है.
इनके अलावा खुर्सीपार थाना में हुए एक अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी उज्जवल सिहं भी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इन फरार आरोपियों के खिलाफ जिला पुलिस ने इश्तहार भी जारी किया है. इस मामलों में किसी भी फरार आरोपी की खबर पर पता बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हे नगद इनाम दिया जाएगा.
बता दें कि एक मामले में जानकारी प्रार्थिया स्नेहा चौबे उम्र 35 साल निवासी वैशाली नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 21 मई 2025 को रात प्रार्थिया के पति के साथ आरोपी दीपक नेपाली, रोशन सिंह, राम प्यारे, शुभम यादव द्वारा गाली गलौज कर हाथ-मुक्का लात से मारपीट कर जान से मारने की नियत से गले को दबाया गया. और सिर को जोर-जोर से दीवार में पटका गया. इस रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप.क्र.- 142/2025  धारा 296, 115(2), 351(3), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध जुर्म कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले की जांच के दौरान आरोपी शुभम यादव, रोशन सिंह उर्फ राजा और रामप्यारे यादव, साकिन केम्प-01 वैशाली नगर को गिरफ्तार कर ज्युडियियल रिमाण्ड पर भेजा गया. मामले में आरोपी दीपक नेपाली जो घटना दिनांक से लगातार फरार है  जिसली पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग विजय अग्रवाल ने 3000/- रुपए का ईनाम देने का आदेश जारी किया है. साथ ही आरोपी की पता तलाश के लिए जिला ईश्तहार भी जारी किया है.
फरार आरोपी -
दीपक कुमार सिंह उर्फ दीपक नेपाली पिता स्व कुमार सिंह उम्र 34 साल साकिन संग्राम चौक कैम्प-1 18 न. रोड, थाना वैशाली नगर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB