ढाई महीने पहले आवारा कुत्ते ने 4 लोगों को काटा, जड़ी-बूटी से करा रहे इलाज, डॉग के काटने से फैला रैबीज, युवक की मौत
Two and a half months ago, a stray dog bit 4 people, they are being treated with herbs, rabies spread due to dog bite, young man dies

अंबिकापुर : आवारा कुत्ते आए दिन किसी न किसी पर हमला कर उनको निशाना बनाते हैं. खासकर छोटे बच्चों को अकेला देख कुत्ते उन पर टूट पड़ते हैं. ऐसे ही एक मामले में ढाई महीने पूर्व बाजार से लौटने के दौरान राजपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को कुत्ते ने काट लिया था. युवक का जड़ी-बूटी से इलाज किया जा रहा था. 2 दिन पूर्व उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसागुड़ी निवासी अविनाश लकड़ा 27 साल 14 मार्च को बाजार गया था. वहां से शाम को घर लौटने के दौरान एक आवारा कुत्ते से उसे काट लिया. इससे वह घायल हो गया था. कुत्ते ने उसी दिन गांव के 2-3 लोगों को और काटा था.
घर पर ही जड़ी-बूटी से उसका इलाज किया जा रहा था. ढाई महीने तक तो कुत्ते के काटने का उसे फर्क नहीं पड़ा. लेकिन 2 दिन पहले उसकी तबीयत अचानक बिगडऩे लगी. यह देख परिजनों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर उसका इलाज कर रहे थे. लेकिन सेहत में सुधार नहीं हो रहा था. इसी बीच रविवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि युवक के शरीर में रेबीज फैल गया था. इससे उसकी मौत हो गई. अगर कुत्ते के काटने के फौरन बाद उसने सही इलाज कराया होता तो उसकी जान बच सकती थी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB