होटल मिड टाउन में बवाल, बाउंसरों ने किया जबरन ताला बंद, मचा हडकंप, मौके पर पहुंची पुलिस, समय रहते टली बड़ी वारदात
Chaos at Hotel Mid Town, bouncers forcibly locked the hotel, commotion ensued, police reached the spot, major incident averted in time

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मिड टाउन होटल में उस वक्त तनाव के हालत बन गए जब एक पक्ष के लोगों ने बाउंसर की मदद से होटल में घुसकर जबरन ताला जड़ दिया. घटना ने गेंगवार जैसे हांलात पैदा कर दिया. लेकिन पुलिस की तत्परता और संचालक की सूझबूझ से समय रहते मामला संभाल लिया गया. जिससे कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक होटल संचालक अनुराग शर्मा ने बताया कि होटल का 11 महीने का एग्रीमेंट किया गया है और वह वैध तरीके से होटल चला रहे हैं. रविवार को जब वे किसी अन्य काम में बीजी थे. तभी होटल स्टाफ का फोन आया कि कुछ लोग होटल के बाहर जमा हो गए हैं और अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं. खबर मिलते ही अनुराग तुरंत मौके पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि करीब 25 से 30 लोग होटल के बाहर खड़े थे और उनमें से कुछ ने जबरन होटल में घुसकर ताला लगा दिया था. हैरानी की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम में उनके ही ससुर द्वारा बुलाए गए बाउंसर शामिल थे. अनुराग शर्मा ने दावा किया कि इससे पहले भी इन्हीं लोगों ने होटल पर हमला किया था. जिसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को कंट्रोल किया. इसके बाद होटल संचालक अनुराग शर्मा ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जाएंगे. होटल को दोबारा खोला गया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने आश्वासन दिया है.
इस घटना ने शहर में चर्चा को जन्म दिया है कि कैसे आपसी विवाद और पारिवारिक तनातनी व्यावसायिक जगहों पर भी अपना असर डाल रहे हैं. हालांकि समय रहते पुलिस के दखल से बड़ी घटना टल गई. लेकिन होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों में इस घटना के बाद चिंता का माहौल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB