सेंट्रल जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर कैदी फरार, महकमे में मचा हड़कंप, देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार, उठ रहे गंभीर सवाल
Prisoner escaped by jumping over 22 feet high wall of Central Jail, panic in the department, police arrested him late at night, serious questions are being raised

बिलासपुर : बिलासपुर केंद्रीय जेल की सुरक्षा व्यवस्था उस वक्त सवालों के घेरे में आ गई. जब चोरी के आरोप में बंद एक कैदी ने 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर जेल से फरार हो गया. हालांकि कुछ घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया है.
घटना 8 जून की शाम की है. राजा गौड़ उर्फ उत्तम उर्फ फैसल खान गौड़ 3 जून को मनसुख तिरंगा चौक से चोरी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. घटना के वक्त वह बैरक से बाहर टहल रहा था. तभी उसने जेल परिसर में बने एक पोर्च का सहारा लेकर सीधा ऊंची दीवार पर चढ़ाई की और कांटेदार तार फांदते हुए नीचे छलांग लगा दी.
जानकारी मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया. वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उसे रोकने में नाकाम रहे. फौरन कंट्रोल रुम को खबर दी गई और जिले भर की पुलिस टीमों को अलर्ट कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. घटना की खबर सिविल लाइन थाने में दी गई और जेल अधीक्षक ने FIR दर्ज कराई.
लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद देर रात पुलिस ने राजा गौड़ को फिर से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसने कैसे इतनी ऊंचाई वाली दीवार पार की. इस पर जेल प्रशासन की लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी अब जांच के घेरे में है.
इस घटना ने एक बार फिर राज्य की जेल सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जेल में बंद बंदी जेल कर्मियों की आंखों के सामने से फरार हो गया. इससे यह साफ होता है कि या तो सुरक्षा में चूक हुई है या फिर व्यवस्था में भारी खामी है. विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावनाएं जताई जा रही हैं. फिलहाल बंदी की दोबारा गिरफ्तारी ने राहत जरूर दी है, लेकिन जेल की सुरक्षा पर सवाल अब भी बरकरार हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB