असामाजिक तत्वों ने कलेक्ट्रेट के पास डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चेहरे पर पोता कालिख, नाराज लोगों ने की नारेबाजी, विरोध कर की नारेबाजी
Anti-social elements smeared the face of the statue of Dr. Bhimrao Ambedkar near the Collectorate with soot, angry people raised slogans and protested.

रायगढ़ : बीती रात किसी असामाजिक तत्वों ने मुख्यालय से कुछ दूरी पर चक्रधर नगर थाने के पास अंबेडकर चौक पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र में कीचड़ से लीपा पोती की गई. जैसे ही यह खबर सभी मानव समाज तक पहुंची अंबेडकर प्रतिमा के पास इकठ्ठा हो गए. इस मामले की जानकारी मिलते ही CSP और थाना प्रभारी समेत टीम मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह सबसे पहले सोशल मीडिया में यह बात आई जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्व मानव समाज ने असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्रवाई करने को लेकर मौके पर बैठे गए. कांग्रेस नेता अनिल अग्रवाल सहित कई अंबेडकरवादी संगठन के लोग भी वहां पहुंचे.
पुलिस विभाग के द्वारा समझाइए दी गई और कार्रवाई करने का आसान दिया जा गया. इसके बावजूद सर्व मानव समाज के द्वारा कार्रवाई करने की बात कही. इस मौके पर दोनों ही प्रमुख पाटियों के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. आखिर सवाल यह खड़ा होता है कि रायगढ़ के शांत फिजा में कौन जहर घोलने की कर रहा है?.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB