महादेव घाट के विसर्जन कुण्ड में हुड़दंगबाजी मामले का खुलासा, देह व्यापार के आरोप में 5 युवतियां गिरफ्तार, 3 लड़कियां फरार
Case of hooliganism in Mahadev Ghat immersion pool revealed, 5 girls arrested on charges of prostitution, 3 girls absconding

रायपुर : महादेव घाट इलाके में बीते दिनों युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. आधी रात युवकों से मारपीट करने वाली युवतियों के तार सेक्स रैकेट से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये युवतियां प्रदेश में देह व्यापार का सिंडिकेट चलातीं हैं. फिलहाल मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 युवतियों को हिरासत में लिया है. वहीं 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
मिली जानकारी के मुताबिक 5 जून 2025 की रात 1 बजे कुछ लड़के और लड़कियों के बीच थाना डीडी नगर क्षेत्रांतर्गत महादेव घाट के विसर्जन कुण्ड के पास लड़ाई-झगड़ा और मारपीट होने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके जांच पर उक्त घटना के प्रार्थियां के थाना उपस्थित आने पर मारपीट करने वाले लड़कों के खिलाफ अपराध क्रमांक 228/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस तथा दूसरे पक्ष के शिकायत पश्चात अपराध क्रमांक 233/25 धारा 296, 115(2), 351(3), 3(5) बीएनएस दर्ज कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले की जांच के दौरान घटना में शामिल 5 लड़कियों को थाना बुलाकर पूछताछ किया गया. घटना का वायरल वीडियो की जांच के लिए मोबाईल चेक किया गया. घटना में शामिल युवतियों के अनैतिक व्यापार में संलिप्तता के बारे में पूर्व में मिली गुप्त खबर की तस्दीकी के लिए मोबाईल चेक करने के दौरान वाट्सअप चेक करने पर इन सभी लड़कियों के मोबाईल से अनैतिक व्यापार में संलिप्तता होने के बारे में फोटो और उनके साथ रेट लिखा हुआ चैटिंग मिला.
कई ग्राहकों के साथ कई स्थानों पर भेजने के बारे में चैटिंग और उनके साथ रेट लिखा हुआ मिला. उक्त घटना अनैतिक व्यापार से संबंधित होने का सबूत पाये जाने से मामले में कार्यवाही करते हुए थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 237/25 धारा 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1656 के तहत कार्यवाही करते हुए 5 युवतियों को गिरफ्तार किया गया है और 3 युवतियां फरार हैं. इस मामले में जांच जारी है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रायपुर और राजेश देवांगन नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक आईयीसूएडब्ल्यू श्रीमती रुचि वर्मा तथा थाना प्रभारी डीडी नगर के निर्देशन में थाना डीडी नगर स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनैतिक व्यापार करने वाली 5 युवतियों को गिरफ्तार किया जाकर सराहनीय काम किया गया.
इस मामले में 8 युवतियों को आरोपी बनाया गया है. जिसमें 5 युवतियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB