तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, इलाज के लिए रेफर

High speed Bolero hit a bike rider, one youth died on the spot, another seriously injured, referred for treatment

तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, इलाज के लिए रेफर

जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के दुरपा मेन रोड में बोलेरो और बाइक में आमने-सामने टक्कर होने से 1 बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई. बाइक में सवार एक अन्य युवक को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के पुलेनी गांव के रहने वाले बाइक सवार दो युवक कोहिनूर पटेल और मनीराम पटेल, देवरी गांव किसी काम से जा रहे थे. बोलेरो फरसवानी से गिरौदपुरी की तरफ जा रही थी.
दुरपा गांव के मेन रोड में दोनों गाड़ी में आमने-सामने जोरदार टक्कर होने से बाइक सवार युवक कोहिनूर पटेल की मौके पर मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल मनीराम पटेल को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB