दशहरा मेला देखने जा रहे परिवार की कार 15 फीट उछलकर लोगों पर गिरी, मच गई चीख पुकार, खेत में खाना खा रही दो महिलाएं घायल

The car of a family going to see Dussehra fair jumped 15 feet and fell on people there was screaming two women eating food in the field injured

दशहरा मेला देखने जा रहे परिवार की कार 15 फीट उछलकर लोगों पर गिरी, मच गई चीख पुकार, खेत में खाना खा रही दो महिलाएं घायल

गरियाबंद : गरियाबंद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कार पुल के एप्रोच रोड से 15 फीट नीचे खेत में जा गिरी. खेत में दो महिलाएं खाना खा रही थी. इस दौरान कार उनके ऊपर जाकर गिर गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार दो लड़कियां और खेत में पेड़ के नीचे खाना खा रहीं दो महिलाएं इस हादसे में घायल हो गई. यह हादसा गरियाबंद के पास हुआ है.
दशहरा मेला देखने जा रहे थे कार सवार
कार में तीन लोग सवार थे और रविवार की दोपहर को फुलकर्रा से अपने गांव दशहरा देखने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि युवक अपनी दो सालियों को लेकर दशहरा देखने जा रहा था. इस दौरान जैसे ही पुल के एप्रोच रोड पर वह कार लेकर पहुंचा. कार 15 फीट नीचे खेत में जा गिरी. कार तेज रफ्तार में थी और कार ड्राइव कर रहा युवक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. उसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मियों और एंबुलेंस कर्मियों को खबर किया. गांव वालों और पुलिसकर्मियों ने कार को तिरछा कर महिला को कार से बाहर निकाला. कार में बैठी दो लड़कियों को भी कार से निकाला गया. उसके बाद चारों को गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो महिलाओं की नाजुक हालत को देखते हुए दोनों को रायपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है. गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.
हादसे के बाद कार चला रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना में घायल महिलाओं और लड़कियों का इलाज जारी है. दोनों महिलाओं को रायपुर रेफर किया गया है. चश्मदीदों का बयान दर्ज किया गया है: ओम प्रकाश यादव, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली गरियाबंद
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb