प्यार में अंधी हुई दुधमुंहे बच्चे की मां, 20 साल छोटे प्रेमी संग महिला हुई फुर्र, पति के साथ 3 बच्चों का बुरा हाल, थाने में शिकायत दर्ज, तलाश में जुटी पुलिस
Mother of a nursing child blinded in love, woman elopes with boyfriend 20 years younger to her, bad condition of 3 children with her husband, complaint filed in police station, police engaged in search
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला अपने से 20 साल छोटे युवक के साथ फरार हो गई. महिला अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेम प्रसंग में भाग गई. जिसकी वजह से न सिर्फ पति परेशान है बल्कि दुधमुंहे बच्चे सहित अन्य दो बच्चे रोते-बिलखते अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं. वहीं परेशान पति कभी थाने तो कभी अपने ससुराल के साथ-साथ अपने परिचितों से अपनी पत्नी को खोजने की गुहार लगा रहा है. लेकिन प्यार में पागल पत्नी अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई है. यह पूरा मामला धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर का है.
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा पहलू यह भी है कि जिस पति दिनेश तिर्की की पत्नी हीराबाई अपनी उम्र से 20 साल छोटे युवक के साथ प्रेम प्रसंग में फंसती है, उसके बाद जब प्यार परवान चढ़ता है तो दोनों घर छोड़कर फरार हो जाते हैं. गोवा में काम कर रहा पति जब घर लौटता है, तब उसकी पत्नी घर में नहीं मिलने पर बच्चों ने उसे जानकारी दी कि उसकी गैर-मौजूदगी में गांव का युवक इलियास उनके घर आता था. जिससे उनकी मां रोज मिलती थी और कुछ दिन पहले ही वह उसके साथ चली गई है.
इस बात को सुनकर परेशान पति दिनेश तिर्की पहले पड़ोसियों से पूछताछ करता है. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर वह सीधे ससुराल पहुंचकर अपने ससुर और सास से जानकारी लेते हुए अपनी पत्नी के गायब होने की खबर देता है. इस पूरे मामले में सबसे बड़ा पहलू यह भी है कि जिस पति दिनेश तिर्की की पत्नी हीराबाई अपनी उम्र से 20 साल छोटे युवक के साथ प्रेम प्रसंग में फंसती है, उसके बाद जब प्यार परवान चढ़ता है तो दोनों घर छोड़कर फरार हो जाते हैं.
गोवा में काम कर रहा पति जब घर लौटता है, तब उसकी पत्नी घर में नहीं मिलने पर बच्चों ने उसे जानकारी दी कि उसकी गैर-मौजूदगी में गांव का युवक इलियास बेग उनके घर आता था, जिससे उनकी मां रोज मिलती थी और कुछ दिन पहले ही वह उसके साथ चली गई है. इस बात को सुनकर
परेशान पति दिनेश तिर्की पहले पड़ोसियों से पूछताछ करता है. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिलने पर वह सीधे ससुराल पहुंचकर अपने ससुर और सास से जानकारी लेते हुए अपनी पत्नी के गायब होने की खबर देता है. धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्राम गणेशपुर में रहने वाले इलियास के साथ उसकी उम्र से करीब 20 साल बड़ी हीराबाई का प्रेम परवान चढ़ता है और पति के नहीं रहने का फायदा उठाकर दोनों तीन बच्चों को छोड़कर आराम से फरार हो जाते हैं.
इसकी शिकायत परेशान पति दिनेश तिर्की ने लिखित रुप से धरमजयगढ़ थाने में की है. लेकिन पुलिस पंचायत चुनाव की वजह से इस पूरे मामले की खोजबीन में नहीं जुटी. एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जल्द ही पतासाजी की जाएगी.
पड़ोसियों ने बताया कि दिनेश तिर्की के तीन बच्चे हैं. जिसमें एक बच्चे की उम्र तीन, दूसरे की पांच साल और तीसरे की उम्र लगभग 9 साल है. अब बच्चे रोज रोते हुए अपनी मां को खोजते हैं और परेशान पति बच्चों को समझाते हुए शांत करने की कोशिश करता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



