महिला केयर टेकर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप दी धमकी, ब्लैकमेल कर वसूले 15 लाख रुपए, नौकरानी गिरफ्तार

A female caretaker accused a 75-year-old man of molesting her daughter, threatened him, blackmailed him and extorted Rs 15 lakh; the maid was arrested.

महिला केयर टेकर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग को बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप दी धमकी, ब्लैकमेल कर वसूले 15 लाख रुपए, नौकरानी गिरफ्तार

दुर्ग/भिलाई : भिलाई 03 पुलिस ने एक गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 75 साल के बुजुर्ग को डरा धमकाकर 15 लाख रुपये वसूलने वाली अपनी ही नौकरानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला ने बुजुर्ग को झूठे यौन शोषण और नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ के केस में फंसाने की धमकी देकर लगातार पैसे वसूलने का प्रयास किया.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी निवासी वार्ड 24 बीएमवाई चरोदा, थाना पुरानी भिलाई, 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और बीमार इंसान हैं. वह सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी हैं. और अपनी पत्नी की मौत के बाद एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे थे. लेकिन कामकाज के लिए अगस्त 2018 में उन्होंने एक महिला को केयर टेकर/नौकरानी के रुप में दस हजार रुपये मासिक वेतन पर रखा.
कुछ साल के बाद महिला ने घर के काम में लापरवाही शुरु कर दी. खाना पकाने और साफ-सफाई में कोताही बरतने पर प्रार्थी द्वारा उसे समझाने पर महिला ने विवाद शुरु कर दिया और प्रार्थी को धमकी देने लगी.
आरोपी ने प्रार्थी से कहा कि अगर उसने उसके मुताबिक व्यवहार नहीं किया तो वह बुजुर्ग पर बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करवा सकती है और उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा सकती है. उसने अपने बड़े अधिकारियों से संबंध होने का दावा करते हुए लगातार डराने-धमकाने की कोशिश की.
डर और मानसिक दबाव में प्रार्थी ने चेक के जरिए तीन लाख, सात लाख और पांच लाख रुपये आरोपी महिला को दिए. इसके बावजूद महिला ने फिर 40 लाख रुपये की मांग की. इस तरह आरोपी ने बुजुर्ग की अकेली जीवन स्थिति का फायदा उठाकर ब्लैकमेलिंग की और लगातार उससे पैसे वसूलते रही.
इस मामले पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 370/2025, धारा 308 (6) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी का पता लगाया और पूछताछ की. जांच में आरोपी ने 15 लाख रुपये वसूलने की पुष्टि की और पुलिस को बताया कि उसने यह रकम पंचशील नगर में एक प्लॉट खरीदने और 5,00,000 रुपये बैंक खाते में रखने में खर्च की. भिलाई 03 पुलिस की सक्रियता के कारण आरोपी महिला को 27 सितम्बर 2025 को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया.
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी, अम्बर सिंह भारद्वाज, सहायक उप निरीक्षक गंगाप्रसाद श्रीवास, और महिला आरक्षक तृप्ति वर्मा की सराहनीय भूमिका रही. यह मामला वरिष्ठ नागरिक के खिलाफ अपराध होने के कारण और भी गंभीर माना जा रहा है. पुलिस ने समाज और बुजुर्गों के प्रति सजगता का संदेश देते हुए कहा कि ऐसे अपराधों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t