महिला प्रधान पाठक से गंदी बात करने और सस्पेंड कराने की धमकी देने वाले शिक्षक नेता के खिलाफ केस दर्ज, आरोपी टीचर फरार, तलाश जारी
Case registered against teacher leader who talked dirty to female head reader and threatened to suspend her, accused teacher absconding, search continues

राजनांदगांव : शिक्षक नेता के द्वारा महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शिक्षक नेता विष्णु प्रसाद शर्मा लगातार 3 सालों से महिला प्रधान पाठक को अकेले में देखकर गलत बातें करता है और आपत्तिजनक हरकत करता है. मना करने पर नहीं मानता है. विरोध करने पर खुद को शिक्षक नेता होने की धौंस दिखा महिला प्रधान पाठक को निलंबित करवाने की धौंस दिखाता है. पानी जब सर से ऊपर चला गया तो महिला प्रधान पाठक ने आरोपित शिक्षक विष्णु प्रसाद शर्मा के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया. आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार है. मामला तुमडीबोड थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दीवानभेड़ी ब्लॉक डोंगरगांव में पदस्थ शिक्षक एलबी विष्णु प्रसाद शर्मा के खिलाफ महिला प्रधान पाठक से छेड़छाड़ करने पर धारा 75,126(2),351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोपी एक शिक्षक संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन सालों से विष्णु प्रसाद शर्मा अकेले देखकर रास्ते में गलत बात करता था. मना करने पर नहीं मानता था. 25 सितंबर 2023 करीबन 10.45 मिनट को विष्णु शर्मा चंदा लेने मेरे ऑफिस में आया. उस समय मैं अकेली थी. तब विष्णु प्रसाद शर्मा मुझे बोला कि चंदा लेने आया हूं. इस दौरान छेड़छाड़ करने लगा.
पीड़िता का कहना है कि वह 22 जनवरी 2025 को रात करीब 7:30 बजे डोंगरगांव मार्केट गई थी. तो रास्ते में शिक्षक शर्मा ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ की. मना करने पर जान से मारने और गलत आरोप में सस्पेंड करवाने की धमकी देने लगा. इन घटनाओं के अलावा भी आरोपी शिक्षक खुद को शिक्षक नेता बताकर अपनी पहुंच की धौंस दिखा कर महिला शिक्षिका पर अक्सर दबाव बनाता है. और छेड़छाड़ करता है.
पीड़िता ने सहकर्मी शिक्षकों को जानकारी देकर पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ में पूरे मामले की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोपी शिक्षक फिलहाल फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI