छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की में शराब ले जाते दिखा नशे में धुत्त आरक्षक, हरकत कैमरे में कैद, कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

In Chhattisgarh, a drunk constable was seen carrying liquor in the trunk of a motorcycle in broad daylight, the action was captured on camera, questions are being raised on the functioning.

छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल की डिक्की में शराब ले जाते दिखा नशे में धुत्त आरक्षक, हरकत कैमरे में कैद, कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

जशपुर : जशपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक पुलिसकर्मी दिनदहाड़े शराब के नशे में दिखा और उसकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई. पुलिसकर्मी की शराब खरीदने और नशे में धुत होकर सार्वजनिक स्थान पर उसे पीने की कोशिश ने न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाया है. बल्कि यह भी सवाल खड़े करता है कि क्या पुलिसकर्मी कानून का पालन करने के बजाय खुद ही उसके खिलाफ जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि आरक्षक जनक साय का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह शराब की बोतल अपने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखते हुए मदिरा दुकान से बाहर आते हैं. जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने न सिर्फ शराब पीने की बात कबूल की है बल्कि यह भी कहा कि “ड्यूटी ही वैसी है” जिससे उनकी मानसिकता का भी स्पष्ट अंदाजा चलता है. इसके अलावा उन्होंने अपना नाम बैज तक छिपा लिया. और जब उनसे पूछा गया कि वे किस थाने से हैं. तो उन्होंने गोलमटोल जवाब दिया कि वह तपकरा थाने से हैं.
यह घटना पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है और यह भी सवाल उठाती है कि इस तरह की कार्यप्रणाली पुलिसकर्मियों द्वारा क्यों अपनाई जा रही है. इस मामले में पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि विभाग के अंदर इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता को रोका जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI