तीर्थयात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरने से ड्राइवर समेत 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत, 35 श्रद्धालु घायल, मची अफरा-तफरी

7 devotees including the driver died on the spot when the bus full of pilgrims fell into a 200 feet deep gorge, 35 devotees got injured, there was chaos.

तीर्थयात्रियों से भरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिरने से ड्राइवर समेत 7 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत, 35 श्रद्धालु घायल, मची अफरा-तफरी

डांग : गुजरात के डांग जिले में सापुतारा हिल स्टेशन के निकट रविवार तड़के तीर्थयात्रियों को गुजरात के द्वारिका लेकर जा रही एक प्राइवेट लक्जरी बस गहरी खाई में गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी जबकि 35 लोग घायल हो गए. 
मिली जानकारी के मुताबिक 23 दिसंबर से धार्मिक यात्रा पर थे. महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से 40 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्वारका जा रही थी. सुबह करीब 4-4:30 बजे के आसपास सापुतारा हिल स्टेशन के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस गहरी खाई में जा गिरी. बस में 40 से ज्यादा तीर्थयात्री सवार थे. बस क्रैश बैरियर तोड़कर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
इस हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसमें दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. पांच तीर्थयात्रियों की मौत के अलावा 35 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अहवा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं. तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों के थे
मृतकों की पहचान बस के ड्राइवर रतनलाल जाटव, गुड्डी राजेश यादव, कमलेश वीरपाल यादव, भोलाराम कुशवाहा, बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव के रुप में हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों का दौरा करने के बाद, पिछली बार कल या परसों वे शिरडी, त्र्यंबकेश्वर, नासिक का दौरा करके आ रहे थे. रविवार सुबह गुजरात के हिल स्टेशन सापुतारा में रुके. उन्होंने चाय पी और फिर 10 मिनट के बाद तीन से चार किलोमीटर के अंदर ही उनकी बस एक गहरी खाई में जा गिरी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI